Advertisement

स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है तुलसी, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

तुलसी की भारत में चार तरह की किस्में पाई जाती हैं- राम, श्याम, कपूर और वन. यह अपनी अनूठी सुगंध और औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व एशिया की 'देवना' या थाई तुलसी भी अपने स्वाद और औषधीय महत्व के लिए लोकप्रिय है. औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक है

स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है तुलसी, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप

घर के आंगन में लगी तुलसी केवल एक पौधा नहीं है बल्कि, यह परंपरा, आस्था और सेहत का संगम है. इसे 'जड़ी-बूटियों की रानी' भी कहा जाता है. तुलसी में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जो इसे स्वास्थ्य के लिए एक वरदान बनाते जाते हैं.

 कई समस्याओं को दूर करने में सहायक है तुलसी

तुलसी का वैज्ञानिक नाम 'ओसीमम टेन्यूफ्लोरम' है. भारत में इसकी चार तरह की किस्में पाई जाती हैं- राम, श्याम, कपूर और वन. यह अपनी अनूठी सुगंध और औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व एशिया की 'देवना' या थाई तुलसी भी अपने स्वाद और औषधीय महत्व के लिए लोकप्रिय है. औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में सहायक है.

खांसी, विष और श्वांस रोग को नष्ट करती है तुलसी

चरक संहिता में तुलसी को एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी के रूप में वर्णित किया गया है. यह हिचकी, खांसी, विष, श्वांस रोग और पसलियों के दर्द जैसे कई विकारों को नष्ट करती है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता को करे मजबूत 

तुलसी में विटामिन सी और जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. साथ ही, यह शरीर और मन को शांत रखने में सहायक होती है.

शरीर के दर्द में राहत पहुंचाती है तुलसी

सुश्रुत संहिता के अनुसार, तुलसी में यूजेनॉल नामक एक तत्व होता है, जो दर्द निवारक के रूप में काम करता है. ये सिरदर्द और शरीर के अन्य दर्द में राहत पहुंचा सकती है. इसका नियमित सेवन सर्दी, खांसी और अन्य संक्रमणों से बचाता है.

तनाव  को कम करने में मदद करती है तुलसी 

तुलसी एक 'एडाप्टोजेन' के रूप में काम करती है, जो तनाव (स्ट्रेस) को कम करने में मदद करता है. यह शरीर और मन को शांत रखने में सहायक होती है. 

गले में खराश और कफ की समस्या में होती दूर

यह भी पढ़ें

तुलसी की पत्तियां सर्दी-खांसी, अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में बहुत आराम देती हैं. तुलसी की चाय या काढ़ा पीने से गले में खराश और कफ की समस्या में राहत मिलती है. आप तुलसी की पत्तियों को चाय में डालकर, काढ़ा बनाकर, या फिर सीधे चबाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, किसी भी गंभीर बीमारी के लिए तुलसी का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें