Advertisement

गर्मी और बारिश में स्किन प्रॉब्लम? अपनाएं ये 7 असरदार घरेलू नुस्खे

गर्मी और बारिश के मौसम में त्वचा की देखभाल बेहद जरूरी होती है. इस आर्टिकल में जानिए खुजली, घमौरियां, रैशेज और फंगल संक्रमण जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से राहत पाने के असरदार घरेलू नुस्खे जैसे नीम, नारियल तेल, एलोवेरा और सेब का सिरका. त्वचा को स्वस्थ और सुरक्षित बनाए रखने के आसान देसी उपाय.

गर्मी और बारिश में स्किन प्रॉब्लम? अपनाएं ये 7 असरदार घरेलू नुस्खे

गर्मी और बारिश के मिलेजुले मौसम में त्वचा को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे ही वातावरण में नमी बढ़ती है, वैसे ही स्किन पर रैशेज, घमौरियां, खुजली और फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं. खासकर उमस वाले मौसम में त्वचा पर बैक्टीरिया और फंगस तेजी से पनपते हैं, जिससे मामूली दाने भी बड़ी एलर्जी का रूप ले सकते हैं. ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है.

इस मौसम में केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बेहतर होता है कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय अपनाना. ये न केवल आपकी त्वचा को साइड इफेक्ट से बचाते हैं, बल्कि त्वचा को गहराई से ठंडक और राहत भी पहुंचाते हैं.आइए जानते हैं गर्मी और बारिश के मौसम में स्किन की देखभाल के कुछ असरदार देसी नुस्खे.
 

1. नीम के पत्तों का उपयोग

नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन और रैशेज को कम करने में मदद करते हैं. पत्तियों को पीसकर प्रभावित स्थानों पर लगाने से आराम मिलता है.

2. नारियल तेल और कपूर

नारियल तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, जबकि कपूर में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इन दोनों को मिलाकर प्रभावित स्थानों पर लगाने से खुजली और जलन में राहत मिलती है.

3. सेब का सिरका

सेब का सिरका त्वचा के संक्रमण को रोकने में मदद करता है. इसे पानी में मिलाकर रुई की मदद से प्रभावित स्थानों पर लगाने से खुजली और बैक्टीरिया कम होते हैं.

4. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और घमौरियों को कम करने में मदद करता है. इसे प्रभावित स्थानों पर लगाने से जलन और खुजली में राहत मिलती है.

5. बर्फ की सिकाई

बर्फ की सिकाई से त्वचा की सूजन और खुजली में राहत मिलती है.इसे प्रभावित स्थानों पर 10-15 मिनट तक लगाने से आराम मिलता है.

6. मुल्तानी मिट्टी का उपयोग

मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटाने में मदद करती है. इसे गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ और ताजगी महसूस होती है.

7. तुलसी के पत्तों का उपयोग

तुलसी के पत्तों में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इसे पीसकर प्रभावित स्थानों पर लगाने से खुजली और जलन में राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें

इन घरेलू नुस्खों का उपयोग करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि आपकी त्वचा इनसे एलर्जिक न हो. यदि समस्या बनी रहती है, तो त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें