Advertisement

खतरनाक प्रदूषण से बचने के लिए गर्भवती महिलाएं करें ये काम, स्मॉग हो सकता है बच्‍चे के लिए नुकसानदायक

ऐसे गंभीर प्रदूषण से बचने के लिए गर्भवती महिला क्‍या करें इसको लेकर आईएएनएस ने नोएडा स्थित सीएचसी भंगेल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर और गाइनेकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक से खास बातचीत की।

Author
28 Nov 2024
( Updated: 10 Dec 2025
11:08 PM )
खतरनाक प्रदूषण से बचने के लिए गर्भवती महिलाएं करें ये काम, स्मॉग हो सकता है बच्‍चे के लिए नुकसानदायक
गर्भावस्था के दौरान एक महिला कई तरह के बदलावों से गुजरती है। ये संवेदनशील समय भी होता है इसलिए खास ख्याल रखा जाना जरूरी होता है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण भी गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। 

चारों ओर फैली स्मॉग की यह परत गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे उसके बच्‍चे के लिए बेहद ही नुकसानदायक हो सकती है।

गंभीर प्रदूषण से बचने के लिए गर्भवती महिला क्‍या करें?


ऐसे गंभीर प्रदूषण से बचने के लिए गर्भवती महिला क्‍या करें इसको लेकर आईएएनएस ने नोएडा स्थित सीएचसी भंगेल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर और गाइनेकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक से खास बातचीत की।

उन्‍होंने कहा, ''दिल्‍ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ता प्रदूषण गर्भवती महिलाओं के लिए समस्‍या पैदा कर सकता है। अगर ऐसे में महिलाएं इस खतरनाक प्रदूषण की चपेट में आती हैं तो उनमें इन्फेक्शन होने का खतरा ज्‍यादा बना रहता है। उन्हें कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे मां और बच्‍चे दोनों का खतरा हो सकता है। सांस लेने में दिक्‍कत के साथ और भी कई तरह की परेशानी आ सकती है।''

डॉ. मीरा पाठक ने आगे कहा, ''प्रदूषण की चपेट में आने से गर्भ में पल रहे बच्‍चे को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जल्‍दी डिलीवरी होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। इसमें महिला को फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं के साथ एडीएचडी और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर होने की संभावना बनी रहती है।"

महिलाओं को इस बढ़ते प्रदूषण से बचने के उपाय सुझाते हुए डॉक्‍टर ने कहा, ''वैसे तो स्मॉग की स्थिति में जितना हो सके, महिलाएं घर से बाहर निकलने से बचें। अगर फिर भी बाहर जाना बहुत जरूरी हो तो एक बेहतर क्वालिटी का मास्‍क पहनकर ही घर से निकले। ऐसे में घर पर एयर प्यूरीफायर का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।''

इसके साथ ही उन्‍होने कहा कि गर्भवती महिलाएं इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन जरूर करें। पोषक तत्‍वों से भरपूर भोजन अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें