Advertisement

सिर्फ 10 मिनट में रात का Skincare Routine, जिससे फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों की होगी छुट्टी

रात को सिर्फ 10 मिनट देने से आपकी त्वचा पर क्या चमत्कार हो सकता है, आप सोच भी नहीं सकते! फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों में होने वाली यह बदलाव धीरे-धीरे दिखना शुरू होगा, लेकिन परिणाम देखकर आप हैरान रह जाएंगे

16 Aug, 2025
( Updated: 17 Aug, 2025
11:17 AM )
सिर्फ 10 मिनट में रात का Skincare Routine, जिससे फाइन लाइन्स और दाग-धब्बों की होगी छुट्टी

त्वचा की देखभाल (Skincare) सिर्फ महंगे प्रोडक्ट्स या लंबे समय तक करने वाले रूटीन तक सीमित नहीं है. रोज रात को केवल 10 मिनट का सही Skincare Routine अपनाकर आप फाइन लाइन्स, दाग-धब्बे और अनहेल्दी स्किन से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं यह आसान, प्रभावी और वैज्ञानिक रूप से सुझाया गया रूटीन.

चेहरे को हल्के फेस वॉश से क्लीन करें

रात को सोने से पहले चेहरे को हल्के फेस वॉश या जेल से धोना बेहद जरूरी है. इससे धूल, प्रदूषण और मेकअप के अवशेष हट जाते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, दिनभर की गंदगी और ऑयल को हटाने से पोर्स क्लियर रहते हैं और त्वचा की प्राकृतिक चमक बनी रहती है.

टिप: साबुन आधारित वॉश से बचें, क्योंकि यह त्वचा को ड्राई कर सकता है.

टोनर से पोर्स को टाइट करें

क्लीनिंग के बाद हल्का टोनर लगाना आवश्यक है. यह त्वचा को फ्रेश करता है और पोर्स को टाइट करता है. रोजाना टोनर लगाने से दाग-धब्बों और त्वचा की इन्फ्लेमेशन कम होती है.

सुझाव: एंटीऑक्सीडेंट या हाइड्रेटिंग टोनर का उपयोग करें.

सीरम या एसेंशियल विटामिन्स

रात को चेहरे पर विटामिन C या हाइलूरोनिक एसिड वाला सीरम लगाना फाइन लाइन्स कम करने में मदद करता है. ये तत्व त्वचा की कोशिकाओं को रीजनरेट करने में मदद करते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करते हैं.

टिप: धीरे-धीरे चेहरे पर मालिश करें ताकि सीरम अच्छे से एब्जॉर्ब हो जाए.

मॉइस्चराइज़र से हाइड्रेशन

रात का मॉइस्चराइज़र त्वचा को हाइड्रेट रखता है और रातभर उसकी नमी को बनाये रखता है. यह खासकर ड्राई और डल त्वचा वालों के लिए बहुत जरूरी है.

सुझाव: जेली बेस्ड या क्रीमी मॉइस्चराइज़र चुनें जो आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार हो.

स्पेशल ट्रीटमेंट ( अगर जरूरत हो)

अगर त्वचा पर दाग-धब्बे या पिग्मेंटेशन ज्यादा है तो रात में हल्का एक्सफोलिएटिंग या नीचुरल मास्क लगाने की सलाह दी जाती है.

टिप: सप्ताह में 2-3 बार ही एक्सफोलिएशन करें, ज्यादा करने से त्वचा पर इर्रिटेशन हो सकता है.

आंखों के नीचे का ख्याल

फाइन लाइन्स और आंखों के काले घेरे कम करने के लिए आई क्रीम या जेल लगाना जरूरी है. इसे हल्के हाथों से लगाने से रक्त संचार बढ़ता है और पफीनेस कम होती है.

सुझाव: क्रीम को धीरे-धीरे टपकाकर लगाएं, रगड़ने से बचें.

नींद और लाइफस्टाइल का असर

सिर्फ 10 मिनट का रूटीन ही काफी नहीं है. पर्याप्त नींद, पानी पीना और हेल्दी डाइट भी त्वचा की खूबसूरती बनाए रखने में मदद करते हैं.

सुझाव: हर रोज 7-8 घंटे की नींद, कम तैलीय भोजन और हाइड्रेटेड रहना जरूरी है.

रात को सिर्फ 10 मिनट देने से आप अपनी त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और फाइन लाइन्स व दाग-धब्बों से मुक्त रख सकते हैं. नियमित रूटीन, सही प्रोडक्ट्स और हेल्दी लाइफस्टाइल का संयोजन आपकी स्किन को दीर्घकालिक सुरक्षा और सुंदरता प्रदान करता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें