Advertisement

अपनी फेवरेट ड्रेस से चाय, हल्दी और तेल के जिद्दी दाग हटाने के आसान और असरदार तरीके

अपनी पसंदीदा ड्रेस पर लगे चाय, हल्दी और तेल के जिद्दी दागों को हटाने के लिए सरल और प्रभावी घरेलू नुस्खे. तुरंत एक्शन लेकर और कपड़े का लेबल चेक करके इन दागों से आसानी से छुटकारा पाएं.

29 Sep, 2025
( Updated: 29 Sep, 2025
12:11 PM )
अपनी फेवरेट ड्रेस से चाय, हल्दी और तेल के जिद्दी दाग हटाने के आसान और असरदार तरीके

घर में किचन का काम करते वक्त या चाय की चुस्की लेते हुए अचानक ड्रेस पर दाग लग जाना आम बात है. खासकर चाय का ब्राउन स्पॉट, हल्दी का पीला निशान या तेल का चिपचिपा धब्बा - ये सब आपकी पसंदीदा ड्रेस को खराब कर देते हैं. लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं! घरेलू नुस्खों से ये दाग आसानी से निकल सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान और असरदार तरीके, जो दादी-नानी के जमाने से चले आ रहे हैं. इनका इस्तेमाल करें और अपनी ड्रेस को फिर से नया जैसा बना लें.

चाय के दाग हटाने के तरीके

चाय का दाग सबसे जल्दी लगता है, लेकिन इसे हटाना भी आसान है अगर तुरंत एक्शन लें. सबसे पहले दाग वाली जगह पर ठंडा पानी डालें ताकि दाग फैले नहीं. फिर सादा साबुन लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें. अगर दाग पुराना हो गया है, तो सिरका का इस्तेमाल करें. एक कप पानी में दो चम्मच सिरका मिलाकर स्पॉंज से दाग पर लगाएं और 15 मिनट रख दें. उसके बाद साबुन से धो लें. एक और ट्रिक है बेकिंग सोडा का - इसे पानी में घोलकर पेस्ट बना लें, दाग पर लगाएं और 10 मिनट बाद ब्रश से साफ करें. ये तरीके शर्ट हो या सोफे के कवर, हर जगह काम आते हैं.

हल्दी के दाग हटाने के तरीके

हल्दी का दाग सबसे जिद्दी होता है, खासकर कढ़ी बनाते वक्त. लेकिन नींबू आपका बेस्ट फ्रेंड है यहां. दाग पर ताजा नींबू रगड़ें और 10-15 मिनट धूप में रख दें - नींबू का एसिड हल्दी के रंग को तोड़ देगा. फिर गुनगुने पानी से धो लें. अगर नींबू न हो, तो सफेद सिरका लें - एक चम्मच सिरका, एक चम्मच डिशवॉश लिक्विड और आधा लीटर ठंडा पानी मिलाकर घोल बनाएं. साफ कपड़े से दाग पर लगाएं और दोहराते रहें जब तक स्पॉट गायब न हो जाए. हैंड सैनिटाइजर भी ट्राई करें - थोड़ा सा लगाकर रगड़ें, ये जादू की तरह काम करता है. याद रखें, हल्दी चिपक गई हो तो पहले पानी से धो लें बिना साबुन के.

तेल के दाग हटाने के तरीके

तेल का दाग सबसे चिपचिपा होता है, लेकिन डिशवॉश लिक्विड इसका दुश्मन है. दाग पर थोड़ा सा डिश सोप लगाएं, हल्के से रगड़ें और गर्म पानी से धो दें - ये तेल को घोल देगा. ताजा दाग हो तो टैल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च छिड़क दें, 30 मिनट सोखने दें फिर ब्रश से हटा लें. पुराने दाग के लिए रबिंग अल्कोहल या हाइड्रोजन पेरोक्साइड यूज करें - 3% सॉल्यूशन लगाकर 5 मिनट रखें और धो लें. ये तरीके न सिर्फ ड्रेस पर, बल्कि कालीन या टेबलक्लॉथ पर भी काम आते हैं.

कुछ जरूरी टिप्स 

  • हमेशा दाग लगते ही ट्रीटमेंट शुरू करें, देर होने पर मुश्किल होती है.
  • कपड़े का लेबल चेक करें - कुछ फैब्रिक पर केमिकल यूज न करें.
  • नया तरीका ट्राई करने से पहले छोटे कोने पर टेस्ट कर लें.
  • पुराने दाग के लिए तरीके दोहराएं, धैर्य रखें.

इन सिंपल घरेलू उपायों से आपकी फेवरेट ड्रेस फिर से चमकने लगेगी. अगली बार किचन में सावधानी बरतें, लेकिन अगर दाग लगे तो घबराएं मत - ये नुस्खे हैं आपके पास!

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें