अगली बार परफ्यूम खरीदते वक्त न करें ये गलती... जानें उनपर लिखे EDT, EDP और EDC codes का क्या है मतलब

परफ्यूम मूल रूप से फ्रेगरेंस ऑयल, अल्कोहल और पानी का मिश्रण होते हैं. इस मिश्रण में फ्रेगरेंस ऑयल की मात्रा जितनी ज़्यादा होगी, परफ्यूम उतना ही ज़्यादा देर तक चलेगा और उसकी खुशबू उतनी ही तेज़ होगी. इन कंसंट्रेशन लेवल्स को ही अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

अगली बार परफ्यूम खरीदते वक्त न करें ये गलती... जानें उनपर लिखे EDT, EDP और EDC codes का क्या है मतलब

अक्सर जब आप कोई परफ्यूम की बोतल खरीदने जाते हैं, तो आपने उस पर छोटे अक्षरों में EDT, EDP, या EDC जैसे शब्द लिखे देखे होंगे. कई बार लोग इन शब्दों पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते और अपनी पसंदीदा खुशबू चुन लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कोड वास्तव में क्या बताते हैं और आपकी खुशबू कितनी देर तक टिकेगी, यह तय करने में इनकी अहम भूमिका होती है?

दरअसल, ये शब्द परफ्यूम में खुशबू वाले तेल (Fragrance Oil) की कंसंट्रेशन को दर्शाते हैं. यही तय करती है कि खुशबू कितनी तेज़ होगी और आपकी त्वचा पर कितनी देर तक टिकी रहेगी. अगली बार जब आप परफ्यूम खरीदने जाएं, तो इन बातों को ज़रूर चेक कर लें, ताकि आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुन सकें.

जितनी ज़्यादा फ्रेगरेंस ऑयल, उतनी देर तक रहेगी खुशबू 

परफ्यूम मूल रूप से फ्रेगरेंस ऑयल, अल्कोहल और पानी का मिश्रण होते हैं. इस मिश्रण में फ्रेगरेंस ऑयल की मात्रा जितनी ज़्यादा होगी, परफ्यूम उतना ही ज़्यादा देर तक चलेगा और उसकी खुशबू उतनी ही तेज़ होगी. इन कंसंट्रेशन लेवल्स को ही अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

क्या है EDT, EDP और EDC का मतलब?

EDC यानी Eau de Cologne
EDC लिखे हुए परफ्यूम की बोतलों में 2% से 5% फ्रेगरेंस ऑयल होता है. फ्रेगरेंस ऑयल कम होने की वजह से यह सबसे हल्का परफ्यूम होता है जिसकी खुशबू जल्दी उड़ जाती है. अक्सर इसे पुरुषों के लिए आफ्टरशेव के रूप में या महिलाओं के लिए दिन के हल्के उपयोग के लिए बनाया जाता है. गर्मी के मौसम या कैज़ुअल आउटिंग के लिए यह एक अच्छा विकल्प है, जब आपको बहुत तेज़ खुशबू की ज़रूरत नहीं होती.

EDT यानी Eau de Toilette 
EDT लिखे हुए परफ्यूम की बोतलों में 5% से 15% फ्रेगरेंस ऑयल होता है. यह EDC से थोड़ी ज़्यादा कंसंट्रेशन वाला होता है. इसकी खुशबू 3 से 5 घंटे तक रहती है जो की दिनभर के लिए पर्याप्त होती है. यह दिन के समय इस्तेमाल करने के लिए सबसे लोकप्रिय और आम विकल्प है. ऑफिस, कॉलेज या रोज के उपयोग के लिए यह उपयुक्त है, क्योंकि यह बहुत तेज़ नहीं होता लेकिन इसकी खुशबू पर्याप्त देर तक महसूस की जाती है.

EDP यानी Eau de Parfum
EDP लिखे हुए परफ्यूम की बोतलों में 15% से 20% फ्रेगरेंस ऑयल होता है. यह सबसे strong परफ्यूम होता है जिसकी खुशबू 5-8 घंटे तक रहती है. इसकी खुशबू गहरी और लंबे समय तक टिकने वाली होती है. शाम की पार्टियों, विशेष अवसरों, डेट नाइट्स या जब आप चाहते हैं कि आपकी खुशबू लंबे समय तक चले और ध्यान आकर्षित करे, तब आप ऐसे परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

तो इन बातों का ध्यान रखकर आप न केवल एक बेहतरीन परफ्यूम चुन सकते हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी खुशबू सही समय और सही अवसर पर आपको सबसे अलग और आकर्षक बनाए.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें