Advertisement

Diwali Look 2025 : इस दिवाली सबकी नज़र आप पर ही टिक जाएगी! बस अपनाएं ये 5 ब्यूटी टिप्स और पाएं रॉयल ग्लोइंग लुक

इस दिवाली 2025 पर महिलाएं अपने लुक को खास बना सकती हैं कुछ आसान ब्यूटी टिप्स अपनाकर. त्योहार की चमक आपके चेहरे पर झलके इसके लिए बस 5 काम करें, नेचुरल ग्लो, सही मेकअप और स्किनकेयर रूटीन से आप दिखेंगी सबसे अलग. बिना ज्यादा मेहनत और पार्लर खर्च के पाएं रॉयल और रेडियंट दिवाली लुक.

Diwali Look 2025 : इस दिवाली सबकी नज़र आप पर ही टिक जाएगी! बस अपनाएं ये 5 ब्यूटी टिप्स और पाएं रॉयल ग्लोइंग लुक

दिवाली का त्योहार आते ही हर महिला अपने लुक को लेकर सोचने लगती है. यह पर्व न केवल घर को रोशन करने का, बल्कि खुद को भी चमकाने का मौका है. अगर आप भी इस दिवाली पर ऐसा लुक चाहती हैं जो हर किसी को पलटकर देखने पर मजबूर कर दे, तो यहां दिए गए 5 आसान टिप्स फॉलो करें.

ये टिप्स फैशन, मेकअप और एक्सेसरीज पर आधारित हैं, जो आपको कंफर्टेबल रखते हुए स्टनिंग दिखाएंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

1. एथनिक टॉप चुनें जो वर्सटाइल हो

दिवाली पर भारी-भरकम लहंगे से बेहतर है एक लाइटवेट एथनिक टॉप चुनना, जो हर आउटफिट के साथ मैच कर सके. एक सुंदर एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता या ब्लाउज लें, जो गोल्डन या सिल्वर थ्रेड वर्क वाला हो. इसे फ्लेयर्ड स्कर्ट या प्लाजो पैंट्स के साथ पेयर करें. यह कॉम्बिनेशन आपको कंफर्टेबल रखेगा और एलीगेंट लुक देगा. अगर आप इंडो-वेस्टर्न ट्राई करना चाहें, तो पेपलम टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट चुनें – यह ट्रेंड में है और दिवाली की चमक को बढ़ाएगा.

2. ग्लोइंग मेकअप से चेहरा चमकाएं

दिवाली का जश्न लंबा चलता है, इसलिए वॉटरप्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन या BB क्रीम लगाएं. फिर हाईलाइटर से चीकबोन्स और नाक पर ग्लो ऐड करें, और ब्लश से फ्रेश लुक दें. आंखों के लिए स्मोकी आई या गोल्डन शेड्स यूज करें, और लिप्स पर न्यूड या रेड लिपस्टिक लगाएं. याद रखें, ग्लॉसी फिनिश वाला मेकअप फेस्टिव वाइब्स को दोगुना कर देगा. इससे आपका चेहरा दूर से ही चमकता दिखेगा.

3. स्टाइलिश बैग कैरी करें जो प्रैक्टिकल हो

हर लुक को कंपलीट करने के लिए एक्सेसरीज जरूरी हैं, लेकिन दिवाली पर भारी जूलरी से बचें. इसके बजाय, अपनी ड्रेस से मैच करता छोटा पोटली बैग या क्लच चुनें. इसमें फोन, लिपस्टिक और जरूरी सामान रखें. सिल्क या ब्रोकेड मटेरियल का बैग लें, जो ट्रेडिशनल टच दे. यह न केवल स्टाइलिश लगेगा, बल्कि आपको फ्री हैंड्स भी देगा – पार्टी में डांस करते वक्त परफेक्ट!

4. ट्रेंडी फुटवियर से वॉक को ग्रेसफुल बनाएं

जूतियों का चुनाव लुक को बिगाड़ या बनाना तय करता है. दिवाली पर गोटी-पट्टी वाली जोड़ी या रजवाड़ी स्टाइल जूती चुनें, जो आरामदायक हों. अगर एथनिक सूट पहन रही हैं, तो मोजारी या कलापुरी सैंडल ट्राई करें. ये हर कलर के आउटफिट पर सूट करेंगी और आपके वॉक को रॉयल टच देंगी. हाई हील्स से बचें, क्योंकि पूरे दिन स्टैंडिंग में कंफर्ट पहले है.

5. हेयरस्टाइल और जूलरी से फिनिशिंग

यह भी पढ़ें

टच देंअंत में, हेयर और जूलरी से लुक को पॉलिश करें. ओपन हेयर्स या लूज बन के साथ फूलों की माला लगाएं – यह सिंपल लेकिन स्टनिंग लगेगा. जूलरी में झुमके, चूड़ियां या नेकपीस चुनें, जो ओवरलोड न लगें. गोल्डन या सिल्वर टोन वाली जूलरी फेस्टिव मूड सेट करेगी. अगर बाल छोटे हैं, तो स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज जैसे मांग टीका यूज करें. इन 5 कामों को अपनाकर आप इस दिवाली पर न केवल सुंदर दिखेंगी, बल्कि कॉन्फिडेंट भी फील करेंगी. याद रखें, असली ग्लो अंदर से आता है – हैप्पी दिवाली. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें