Advertisement

दिवाली की सफाई शुरू करें बर्तनों से : चांदी और पीतल की पुरानी चमक लौटाने के 5 आसान घरेलू नुस्खे

दिवाली की सफाई के दौरान घर के पुराने चांदी और पीतल के बर्तनों की चमक लौटाना आसान है. बाजार के महंगे केमिकल क्लीनर की जगह कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर आप उन्हें नए जैसे चमका सकते हैं. नींबू, बेकिंग सोडा, सिरका और टूथपेस्ट जैसे आसान उपायों से मिनटों में मैल और काला पन हटाया जा सकता है. इस दिवाली अपने बर्तनों को भी दें नई चमक और बढ़ाएं घर की रौनक.

दिवाली की सफाई शुरू करें बर्तनों से : चांदी और पीतल की पुरानी चमक लौटाने के 5 आसान घरेलू नुस्खे

दिवाली से पहले चांदी-पीतल के पुराने बर्तनों की चमक कैसे लाएं वापस? आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खेदिवाली, रोशनी और खुशियों का त्योहार, नजदीक है. इस मौके पर घर की साफ-सफाई के साथ-साथ चांदी और पीतल के बर्तनों को चमकाना भी जरूरी है. ये बर्तन न सिर्फ पूजा में उपयोगी हैं, बल्कि घर की शोभा भी बढ़ाते हैं. समय के साथ इन बर्तनों पर जमी मैल और कालापन इन्हें फीका कर देता है. लेकिन चिंता न करें! कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप इन बर्तनों को फिर से नया जैसा चमका सकते हैं.  

आइए जानते हैं कैसे करे चांदी के बर्तनों को चमकाने के घरेलू नुस्खे

  • बेकिंग सोडा और सिरके का जादू

विधि : एक बर्तन में गर्म पानी लें, इसमें बेकिंग सोडा और सिरका मिलाएं. चांदी के बर्तनों को इस मिश्रण में 10-15 मिनट के लिए भिगोएं. फिर मुलायम कपड़े या स्पंज से हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से धो लें. बर्तन चमक उठेंगे.
टिप : जटिल डिज़ाइन वाले बर्तनों के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें.

  • टूथपेस्ट का कमाल

विधि : टूथपेस्ट को चांदी के बर्तन पर लगाएं और मुलायम कपड़े से रगड़ें. काले धब्बे हटने के बाद गर्म पानी से धोकर सुखा लें. यह तरीका छोटे बर्तनों और आभूषणों के लिए बहुत प्रभावी है.
टिप : टूथपेस्ट में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो चांदी की चमक को बरकरार रखते हैं.

  • नींबू और नमक

विधि : एक कटोरे में गर्म पानी लें, उसमें नींबू का रस और नमक मिलाएं.  चांदी के बर्तनों को इस मिक्सचर  में 5-10 मिनट भिगोएं. फिर मुलायम कपड़े से रगड़कर साफ करें और सुखा लें.
टिप : नींबू का एसिडिक गुण कालेपन को आसानी से हटाता है.

पीतल के बर्तनों को चमकाने के आसान उपाय

  • इमली का रस

विधि : इमली को गर्म पानी में भिगोकर उसका गाढ़ा रस निकालें. इस रस को पीतल के बर्तन पर लगाएं और 10 मिनट तक छोड़ दें. फिर कपड़े या स्टील वूल से हल्के हाथों से रगड़ें और साफ पानी से धो लें.
टिप : इमली का खट्टापन पीतल के दाग-धब्बों को हटाने में कारगर है.

  • सिरका और नमक का मिक्सचर 

विधि : सिरके में नमक मिलाकर एक घोल तैयार करें. इस घोल को पीतल के बर्तन पर लगाएं और स्पंज से रगड़ें. इसके बाद गर्म पानी से धोकर सुखा लें.
टिप : यह तरीका जिद्दी दागों के लिए बहुत उपयोगी है.

  • टमाटर का रस या केचप

विधि : टमाटर का रस या केचप को पीतल के बर्तन पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें. फिर कपड़े से रगड़कर साफ करें और पानी से धो लें.
टिप :
टमाटर में मौजूद प्राकृतिक एसिड पीतल को चमकाने में मदद करता है.

बर्तनों को चमकाने के बाद रखरखाव के टिप्स

  • सुखाएं पूरी तरह : बर्तनों को धोने के बाद मुलायम कपड़े से अच्छी तरह सुखाएं ताकि पानी के धब्बे न रहें.
  • सही स्टोरेज : चांदी और पीतल के बर्तनों को नमी से दूर, सूखी जगह पर रखें. इन्हें कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखने से चमक बरकरार रहती है.
  • रेगुलर सफाई : हर कुछ महीनों में हल्की सफाई करें ताकि बर्तनों पर जिद्दी दाग न जमें.
  • केमिकल से बचें : कठोर केमिकल का उपयोग न करें, क्योंकि ये बर्तनों की सतह को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

क्यों हैं ये नुस्खे खास?

घरेलू नुस्खे न केवल किफायती हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं. इनमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री आसानी से घर में उपलब्ध होती है और ये बर्तनों को नुकसान पहुंचाए बिना उनकी चमक लौटाते हैं. इस दिवाली, अपने चांदी और पीतल के बर्तनों को इन आसान उपायों से चमकाएं और अपने घर को त्योहार के लिए तैयार करें.

यह भी पढ़ें

अगर बर्तनों पर जटिल डिज़ाइन हैं या बहुत पुराने हैं, तो पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करें. बहुत अधिक रगड़ने से बचें ताकि बर्तनों की सतह को नुकसान न पहुंचे.  त्योहार की शुभकामनाओं के साथ, अपने घर को चमकाएं और दिवाली का उत्साह दोगुना करें!

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें