Advertisement

इस दीवाली साड़ी में बिखेरें अनोखा जादू : 7 नए ड्रेपिंग स्टाइल्स ट्राई करें और पाएं हर किसी की तारीफ!

इस दीवाली अपने पारंपरिक लुक में करें थोड़ा बदलाव और साड़ी को दें नया ट्विस्ट. ट्राई करें 7 अनोखे साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल्स जो आपको देंगे ग्लैमरस और एलीगेंट लुक. हर मौके पर सबकी नजरें रहेंगी आप पर टिकी!

इस दीवाली साड़ी में बिखेरें अनोखा जादू : 7 नए ड्रेपिंग स्टाइल्स ट्राई करें और पाएं हर किसी की तारीफ!

दीवाली का त्योहार आते ही हर औरत सोचने लगती है कि कैसे साड़ी पहनकर सबसे खूबसूरत और अलग दिखें. साड़ी तो हमारी संस्कृति का गहना है, लेकिन अगर आप पुराने तरीके से नहीं, बल्कि नए-नए ड्रेपिंग स्टाइल से इसे कैरी करेंगी, तो सबकी नजरें आप पर टिक जाएंगी. इस बार पारंपरिक साड़ी को मॉडर्न टच दें और इन 7 आसान ड्रेप्स को ट्राई करें. ये स्टाइल्स घर पर ही सीख सकती हैं, बिना ज्यादा मेहनत के.

हर स्टाइल के साथ सिंपल ज्वेलरी और सही ब्लाउज चुनें, तो तारीफें रुकेंगी नहीं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

धोती स्टाइल ड्रेप :

मॉडर्न इंडियन फ्यूजन लुकधोती स्टाइल साड़ी इन दिनों बहुत पॉपुलर है. इसमें साड़ी को पैंट की तरह लपेटा जाता है, जो आपको एक फ्यूजन लुक देता है. साड़ी का एक सिरा कमर पर बांधें, फिर पैरों के बीच से लपेटकर आगे लाएं. ऊपरी हिस्से को प्लेट्स बनाकर कंधे पर रखें. ये स्टाइल पार्टी या पूजा के लिए परफेक्ट है. सिल्क या कॉटन साड़ी चुनें, और मैचिंग ब्लाउज पहनें. आप स्लिम और स्टाइलिश लगेंगी.  

बेल्टेड साड़ी ड्रेप :

स्लिम वेस्ट हाइलाइटअगर आप अपनी कमर को हाइलाइट करना चाहती हैं, तो बेल्टेड ड्रेप ट्राई करें. पहले साड़ी को नॉर्मल तरीके से ड्रेप करें, फिर कमर पर एक पतली बेल्ट बांध दें. ये बेल्ट साड़ी को टाइट रखती है और आपको घंटे की शेप देती है. गोल्डन या सिल्वर बेल्ट चुनें, जो साड़ी के कलर से मैच करे. ये स्टाइल डिनर पार्टी के लिए बेस्ट है. वेलवेट साड़ी के साथ इसे कैरी करें, तो रॉयल फील आएगा.  

वन शोल्डर ड्रेप :

बोल्ड एंड एलिगेंटवन शोल्डर स्टाइल में साड़ी को एक कंधे पर ही ड्रेप करें, जैसे वेस्टर्न ड्रेस. साड़ी का एक सिरा कंधे से नीचे लटकाएं, बाकी हिस्सा प्लेट्स बनाकर दूसरी तरफ रखें. ये ड्रेप हाउस पार्टी के लिए शानदार है. लाइट कलर की साड़ी लें, और स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनें. स्मोकी आई मेकअप ऐड करें, तो लुक कंपलीट. सब कहेंगे, वाह! 

स्ट्राइप साड़ी विथ ट्विस्टेड प्लेट्स :

स्लिमिंग इफेक्टस्ट्राइप वाली साड़ी चुनें और प्लेट्स को ट्विस्ट देकर ड्रेप करें. नॉर्मल प्लेट्स की बजाय, हर प्लेट को हल्का मुड़ाकर रखें. पल्लू को कंधे पर क्रॉस करके लाएं. ये स्टाइल आपको लंबा और स्लिम दिखाएगा. दिवाली पूजा में इसे पहनें, सिंपल चोकर नेकलेस के साथ. आसान है और बहुत अलग लगता है.  

फ्रिंज ड्रेप : 

प्लेफुल एंड फनफ्रिंज बॉर्डर वाली साड़ी लें और ड्रेपिंग में फ्रिंज को हाइलाइट करें. साड़ी को कमर पर लपेटें, फिर पल्लू को लंबा लटकाकर फ्रिंज को खुला रखें. हल्के स्टेप्स में चलें, तो फ्रिंज डांस करेगा. ये स्टाइल फैमिली गेट-टुगेदर के लिए मजेदार है. ब्राइट कलर्स जैसे रेड या गोल्डन चुनें.

असिमेट्रिकल ड्रेप:

अनबैलेंस्ड ब्यूटीअसिमेट्रिकल स्टाइल में एक तरफ ज्यादा फैब्रिक रखें, दूसरी तरफ कम. साड़ी का एक सिरा लंबा लटकाएं, बाकी को शॉर्ट प्लेट्स में. ये ड्रेप आपको आर्टिस्टिक लुक देगा. कॉटन या प्रिंटेड साड़ी के साथ ट्राई करें. ज्वेलरी में लॉन्ग इयरिंग्स ऐड करें. ऑफिस पार्टी या दोस्तों की महफिल में हिट होगा.  

ड्रेप एंड डॉर :

सरप्राइज एलिमेंटये स्टाइल थोड़ा एडवांस है, लेकिन आसान. साड़ी को पहले डॉर (लपेट) करें, फिर ऊपर से ड्रेप करके पल्लू बनाएं. ये लेयर्ड लुक देता है, जैसे दो साड़ियां पहनी हों. शादी या बड़े समारोह के लिए बेस्ट. हैवी एम्ब्रॉइडरी वाली साड़ी चुनें, और हैवी नेकलेस पहनें. हर कोई पूछेगा, ये कैसे किया! 

यह भी पढ़ें

ये 7 ड्रेप्स न सिर्फ आसान हैं, बल्कि आपके वॉर्डरोब की पुरानी साड़ियों को नया जीवन दे देंगे. दीवाली पर कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें, और देखें कैसे तारीफों की बौछार होती है. हैप्पी दीवाली! अगर कोई टिप्स चाहिए, तो कमेंट करें.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें