टैटू बनवाने से पहले जानें, इससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं और उनके जोखिम

टैटू बनवाने से पहले सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, क्योंकि लापरवाही से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। संक्रमण, एलर्जी और स्किन रिएक्शंस जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए टैटू बनवाने से पहले सभी एहतियात बरतें।

Author
15 Feb 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:53 PM )
टैटू बनवाने से पहले जानें, इससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं और उनके जोखिम
Tattoo Side Effects: आजकल युवा खुद को कूल दिखाने के लिए टैटू बनवाते हैं। टैटू बनाने का चलन काफी तेजी से भारत में बढ़ता जा रहा है। वहीं, इंटरनेट पर कई ऐसी रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि शरीर में टैटू बनवाने से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। 

कई रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि टैटू बनवाने से एड्स और कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है, जिसे लेकर युवाओं के जेहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी को देखते हुए आईएएनएस ने सीके बिड़ला अस्पताल के डॉ. रुबेन भसीन पासी से खास बातचीत की।

टैटू से किस प्रकार का खतरा ?
डॉ. पासी ने स्पष्ट किया कि वैसे तो टैटू बनवाने से स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है, लेकिन यहां पर हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा कि अगर टैटू बनवाने के लिए सुई का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है या सुई सेनेटाइज नहीं होती है, तो टैटू बनवाने वाले को कई बीमारियों का जोखिम पैदा हो सकता है। इसलिए टैटू बनवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सुई बिल्कुल सेनेटाइज हो।

अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने टैटू बनवाया है, जिसके खून में कोई समस्या है और उसी सुई का इस्तेमाल आपके लिए भी कर दिया जाता है, तो निश्चित तौर पर इन्फेक्शन का खतरा रहता है। इसके अलावा अगर टैटू बहुत गहरा बनाया गया था, तो ऐसी स्थिति में चोट का भी खतरा रहता है। टैटू बनाने के बाद एक तरह का जख्म हो जाता है। टैटू बनवाने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कोई भी ऐसा उपकरण इस्तेमाल न किया जाए, जो पहले से इस्तेमाल किया जा चुका हो।

वहीं, इंटरनेट पर कई ऐसी सामग्रियां प्रकाशित हैं, जिसमें यह दावा किया गया है कि टैटू बनवाने से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है। इस संदर्भ में जब डॉक्टर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अगर आप टैटू बनवाने के लिए एकदम फ्रेश सुई का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। कैंसर बहुत ही अलग बीमारी है। टैटू से इन्फेक्शन का खतरा रहता है और कैंसर कोई इंफेक्शन नहीं है। हां, अगर किसी को कोई गंभीर बीमारी हो और उन्हें टैटू बनाने के लिए डॉक्टर ने मना किया है, तो उन्हें इन सब चीजों से बचना चाहिए। लेकिन, अगर आपका स्वास्थ्य ठीक है और आप पूरी तरह से ठीक हैं, तो फिर आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। आप टैटू बनवा सकते हैं।

इसके साथ ही इंटरनेट पर मौजूद कई सामग्रियों में यह दावा किया गया है कि टैटू बनवाने से एड्स भी हो सकता है। इस बारे में डॉ. पासी ने कहा कि फ्रेश सुई से टैटू बनाने से एड्स बिल्कुल भी नहीं होता है। लेकिन, अगर किसी एड्स हुआ हो, और उस पर यूज हुई सुई आप पर भी यूज हो जाती हैं, तो निश्चित तौर पर आपको एड्स का खतरा हो सकता है। 

वहीं, बतौर डॉ. रुबेन भसीन पासी बताती हैं कि किसी भी युवा को टैटू बनवाने से बचना चाहिए। आमतौर पर कॉलेज में पढ़ने वाले और कम उम्र के युवाओं को टैटू बनवाना काफी कूल लग सकता है, लेकिन कई ऐसी नौकरियां हैं, जिसमें उस व्यक्ति को नहीं लिया जाता है, जिसके शरीर पर टैटू बना होता है। लिहाजा आप टैटू बनवाने का फैसला बहुत ही सोच-समझकर लें।

Input : IANS


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें