Advertisement

सभी स्वास्थ्य समस्याओं का आयुर्वेदिक हल है आरोग्यवर्धिनी वटी, जानें इसके कमाल के फायदे

आरोग्यवर्धनी वटी स्वास्थ्य को बढ़ाने वाली एक गुणों से भरपूर आयुर्वेदिक औषधि है. यह मोटापा, पाचन संबंधी समस्याओं और त्वचा विकारों के लिए एक समग्र समाधान प्रदान करती है. हालांकि, आयुर्वेद हमेशा व्यक्ति विशेष की प्रकृति और रोग के अनुसार इलाज करता है, इसलिए इसका सेवन किसी विशेषज्ञ की देखरेख में ही करें.

20 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:03 PM )
सभी स्वास्थ्य समस्याओं का आयुर्वेदिक हल है आरोग्यवर्धिनी वटी, जानें इसके कमाल के फायदे

आयुर्वेद, चिकित्सा की एक प्राचीन पद्धति, हमें प्रकृति के खजानों से जोड़ती है. इसमें कई ऐसी चमत्कारी औषधियां हैं, जो शरीर को भीतर से ठीक करके कई बीमारियों का जड़ से इलाज करती हैं. ऐसी ही एक प्रभावी आयुर्वेदिक औषधि है आरोग्यवर्धिनी वटी (Arogyavardhini Vati). यह सिर्फ एक दवा नहीं, बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं का एकीकृत समाधान है, खासकर मोटापा, पाचन और त्वचा से जुड़ी परेशानियों के लिए. आइए जानते हैं कैसे यह वटी आपके स्वास्थ्य के लिए 'आरोग्यवर्धिनी' यानी आरोग्य बढ़ाने वाली साबित हो सकती है.

कई औषधियों को मिलाकर बनती है 'आरोग्यवर्धिनी वटी'

अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, आरोग्यवर्धिनी वटी कई जानी-मानी औषधियों को मिलाकर बनाई जाती है, जो मिलकर इसे एक असरदार और बहुउपयोगी दवा बनाते हैं. इसमें त्रिफला (हरड़, बेहड़ा, आंवला) जैसे पेट साफ करने वाले घटक होते हैं, जो पाचन को ठीक रखते हैं. शुद्ध शिलाजीत और शुद्ध गंधक शरीर को ताकत देते हैं और अंदर की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करते हैं. लोहत भस्म और अभ्रक भस्म खून को साफ करते हैं और कमजोरी दूर करते हैं. इसमें तांबे की राख भी मिलाई जाती है, जो चर्बी और टॉक्सिन्स को कम करने में मदद करती है. चित्रक मूल और कुटकी जैसी जड़ी-बूटियां पाचन सुधारने और लीवर को मजबूत करने का काम करती हैं. इन सभी चीजों का मेल इसे एक बेहतरीन डिटॉक्स करने वाली औषधि बना देता है. 

'आरोग्यवर्धिनी वटी' से मिलते हैं कई स्वास्थ्य लाभ 

यह आयुर्वेदिक दवा शरीर के कई हिस्सों पर एक साथ काम करती है. आरोग्यवर्धिनी वटी फैटी लिवर या हेपेटाइटिस में लीवर को साफ करती है. त्वचा रोग की समस्याएं, जैसे पिम्पल्स, फोड़े-फुंसी, खुजली या एक्जिमा में भी यह काफी राहत देती है. जिन लोगों को मोटापा या ज्यादा कोलेस्ट्रॉल की परेशानी है, उनके लिए यह दवा शरीर की चर्बी को घटाने और मेटाबोलिज्म को तेज करने में मदद करती है. पेट की समस्याएं जैसे कब्ज, गैस या अपच को दूर करने में भी यह उपयोगी है, क्योंकि इसमें त्रिफला और चित्रक जैसे पाचन सुधारने वाले तत्व होते हैं.

इसके अलावा, आरोग्यवर्धिनी वटी दिल को भी फायदा पहुंचाती है, क्योंकि यह खून को साफ करती है और दिल की नाड़ियों को मजबूत बनाती है. कुछ मामलों में यह हॉर्मोन की गड़बड़ी, जैसे महिलाओं में पीसीओएस या पुरुषों में कमजोरी की समस्याओं में भी सहायक मानी जाती है. 

आरोग्यवर्धनी वटी स्वास्थ्य को बढ़ाने वाली एक गुणों से भरपूर आयुर्वेदिक औषधि है. यह मोटापा, पाचन संबंधी समस्याओं और त्वचा विकारों के लिए एक समग्र समाधान प्रदान करती है. हालांकि, आयुर्वेद हमेशा व्यक्ति विशेष की प्रकृति और रोग के अनुसार इलाज करता है, इसलिए इसका सेवन किसी विशेषज्ञ की देखरेख में ही करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान और जागरूकता के उद्देश्य से है. प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति और आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए, इन टिप्स को फॉलो करने से पहले अपने डॉक्टर या किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें