Modi का नाम लेकर Manish Kashyap ने RJD को ललकारा, कांपे तेजस्वी ! Bihar में हड़कंप

बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पीएम मोदी का एक बयान साझा किया जिसमें वो कांग्रेस, JMM और RJD का ज़िक्र कर रहे हैं। इसी बयान को शेयर करते हुए मनीष कश्यप ने क्या कुछ कहा वो भी आपको जानना चाहिए।

Modi का नाम लेकर Manish Kashyap ने RJD को ललकारा, कांपे तेजस्वी ! Bihar में हड़कंप

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भरे मंच से विरोधी दलों के ललकारा तो हर कोई देखता रह गया था। ना सिर्फ़ आम जनता बल्कि ख़ुद बीजेपी के कई नेताओं ने पीएम मोदी के इस बयान को साझा किया था। अब इसी कड़ी में नए नवेले बीजेपी में शामिल हुए मनीष कश्यप भी पीएम के इस बयान के क़ायल हुए नज़र आए।


शायद इसीलिए उन्होंने पीएम मोदी के बयान की एक छोटी सी क्लिप को अपने X पर साझा किया, और ना सिर्फ़ साझा किया बल्कि पीएम के बहाने अपने धुर विरोधी तेजस्वी यादव पर जमकर तंज भी कसा।मनीष कश्यप ने क्या कुछ कहा ये आपको बताए उससे पहले आप 1.5 मिनट का पीएम मोदी का ये बयान पहले सुन लीजिए।


पीएम मोदी के इस बयान को साझा करते हुए मनीष कश्यप ने उन्हीं की बात को दोहराते हुए लिखा- कांग्रेस, JMM और RJD वालों कान खोलकर सुन लो जब तक मोदी जी जिंदा हैं, दुनिया की कोई भी ताकत संविधान को हाथ नहीं लगा सकती और न ही कोई SC, ST और OBC का आरक्षण छीन सकता है। मनीष कश्यप के इस ट्वीट को देख साफ़ लगा है कि उन्होंने मोदी का नाम लेकर कैसे अपने राजनीतिक दुश्मनों को ललकारा है।


और शायद इसीलिए सोशल मीडिया पर अब यूज़र्स लिख रहे हैं कि मोदी ने मनीष के हाथों में ताक़त दे दी है। मनीष कश्यप के इस ट्वीट पर और जिस तरह से वो पीएम मोदी की तारीफ़ करते हैं उसे लेकर आपका क्या कुछ कहना है कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें