PM Modi के भरोसेमंद सांसद की पत्नी Surbhi Tiwari ने किया ऐसा काम! BJP की जीत पक्की?
क्या आप जानते हैं मनोज तिवारी जितने राजनीति में सक्रिय हैं, उतनी ही एक्टिव उनकी पत्नी सुरभि तिवारी भी रहती हैं। यक़ीं नहीं होता तो ये रिपोर्ट जरुर देखिएगा।
29 Apr 2024
(
Updated:
10 Dec 2025
09:32 PM
)
Follow Us:
कहते हैं शादी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बिना किसी एक के शादी की गाड़ी रफ़्तार तो छोड़िए कुछ दूरी तक का भी सफ़र भी तय नहीं कर सकती। लेकिन जरा सोचिए अगर ऐसी पत्नी मिल जाए जो आपके साथ ना सिर्फ़ कंधे से कंधा मिलाए, आपके बुरे वक़्त में आपका साथ निभाए….बल्कि आपके विचारों को, सनातन की परंपरा को भी देशवासियों तक पहुंचाए तो ? मानो जीवन सफल हो जाए…आज हम आपको दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और North East Delhi से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी की पत्नी का वही रूप दिखाने जा रहे हैं जिसने लाखों सनातनियों का दिल जीत लिया।
सबसे पहले तो ये वीडियो देखिए…सैकड़ों की संख्या में आपको भगवा रंग में रंगे भक्त दिखाए दे रहे होंगे। इन हज़ारों हनुमान भक्तों को हनुमा चालीसा का पाठ करते आपने देखा लेकिन इसके केंद्र में एक ऐसी महिला रहीं जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींचा। महिला का नाम है सुरभि तिवारी। जी हां, सांसद और North East Delhi से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी की पत्नीं जिन्होंने हर बार की तरह इस बार भी यमुना किनारे आयोजित हुई हनुमान चालीसा के पाठ में हिस्सा लिया।
इसकी जानकारी देते हुए मनोज तिवारी ने X पर लिखा- आज हमारी लोकसभा के सोनिया विहार में यमुना किनारे 501 वाँ हनुमान चालीसा सम्पन्न हुआ..हर रविवार को यहाँ हनुमान चालीसा का समवेत स्वर में पाठ होता है.. आज हज़ारों हनुमान भक्तों के साथ मेरी पत्नी सुरभि तिवारी ने भी पाठ किया..
सांसद मनोज तिवारी की पत्नी ना सिर्फ़ घर संभालती हैं बल्कि पति की विचारधारा को आगे भी बढ़ाती हैं। सुरभि के सोशल मीडिया पर जाकर आप देख सकते हैं कि कैसे वो अकसर सनातन को बढ़ावे देने का काम करती हैं, इसके अलावा अकसर राजनीतिक कार्यक्रमों में भी उनकी उपस्थिति देखी जाती रही है। इतना ही नहीं सुरभि मोदी सरकार को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए घर घर जाकर महिलाओं को जागरुक भी कर रही हैं। अमूमन कई नेताओं की पत्नियां सिर्फ़ घर तक ही सीमित रह जाती हैं लेकिन सुरभि को देखकर तो साफ़ लग रहा है कि महिलाओं का सारा भरोसा सुरभि जीत चुकी हैं जिसका सीधा असर चुनाव के नतीजों पर पड़ना तय है। मनोज तिवारी की पत्नी सुरभि जिस तरह से सनातन का प्रचार करती हैं, उसे लेकर अब आप क्या राय रखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें