Advertisement

नरेंद्र मोदी को लेकर बड़े भाई सोमाभाई ने भरी हुंकार, बोले घबराओं नहीं जीत होगी

नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव में विजयी होंगे। और देश की सेवा करेंगे। लेकिन विपक्ष कह रहा है कि तीसरी मोदी पीएम नहीं बन पाएंगे।

नरेंद्र मोदी को लेकर बड़े भाई सोमाभाई ने भरी हुंकार, बोले घबराओं नहीं जीत होगी
अपने भाई नरेंद्र मोदी को लेकर सोमाभाई ने हुंकार भरी है।  और जो कहा है उसकों सुनकर आप का भी सीना चौड़ा हो जाएगा।  जी हां।  नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में मतदान किया।  इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह और उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी मौजूद रहे।  इसी दौरान मतदान के बाद सोमाभाई मोदी ने मीडिया से बात की और कहा कि "पहले पीएम मोदी ने वोट किया।  उसके बाद मैंने वोट किया।  परिवार के लिए आनंद और गर्व की बात है कि पिछले 10 सालों से नरेंद्र मोदी पीएम है। और तीसरी बार भी उनकों पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता है। सोमाभाई मोदी ने आगे कहा कि पहले सोचते थे ये ऐसा क्यूं कर रहा है।  लेकिन आज लग रहा है, वो सही था।  पूरे गुजरात का तो पता नहीं, लेकिन तीसरी बार नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे।  गुजरात मे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्री आए और गुजरात के बच्चों को ज्यादा रोजगार मिले यही इच्छा है।"  तो आप समझ सकते है कि तीसरी बार पीएम को लेकर मोदी के भाई सोमाभाई ने क्या कहा है। 

जानकारी देते चले कि नरेंद्र मोदी कुल 6 भाई-बहन हैं।  अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वासंती बेन हंसमुखलाल मोदी।  भाई-बहनों में पीएम मोदी तीसरे नंबर पर हैं।  वसंतीबेन 5 भाईयों की इकलौती बहन हैं। . पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है।  वह हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं।  वह अब अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और समाज सेवा करते हैं। तो आप समझ गए होंगे कि सोमाभाई मोदी के दिल की इच्छा क्या है। 

जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस बार यानी तीसरी बार मोदी पीएम नहीं बनेगे।  क्योंकि दो फेज के बाद तीसरे फेज में बीजेपी की हालत पतली है।  और लग रहा है कि बीजेपी पिछड़ रही है। क्योंकि बीजेपी का दांव उल्टा पड़ रहा है।  और इसका कारण विपक्ष की लामबंदी है।  क्योंकि विपक्ष बेरोजगारी,महंगाई,अग्निवीर के मुद्दे उठा रहा है।  और जनता भी मोदी को छोड़ राहुल को पसंद कर रही है। और राजनीतिक विश्लेषक कह रहे है कि बीजेपी की हालत खराब है।  अब देखना होगा कि आगे सोमाभाई मोदी की बात सही होती है।  या राजनीतिक विश्लेषकों की बात सही होती है।  ये तो 4 जून को पता चलेगा।  लेकिन उससे पहले बीजेपी  माहौल बना रही है।  लेकिन हवा बन नहीं पा रहा है।  
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें