महाकुंभ के लिए योगी ने की बड़ी तैयारी, कर रहे कुछ ऐसा जो अब तक न कर पाया गांधी परिवार ना ही मोदी !

बाबा की बातों से लेकर उनकी कोशिशों को देखते हुए, ये दावा अभी से किया जा रहा है कि अबकी बार प्रयागराज में कई रिकॉर्ड टूटेंगे। इतिहास का एक नया अध्याय लिखा जाएगा। मठाधीश से सऊदी को सीखना पड़ेगा। इस बार के महाकुंभ में क्या कुछ नया होगा, जो आज कांग्रेस के कार्यकाल में नहीं हो पाया,इसको लेकर ख़ुद सामने आकर बाबा जी क्या कुछ बोले हैं।

महाकुंभ के लिए योगी ने की बड़ी तैयारी, कर रहे कुछ ऐसा जो अब तक न कर पाया गांधी परिवार ना ही मोदी !

दुनिया के नक़्शे पर मौजूद सऊदी अरब इकलौता ऐसा इस्लामिक देश है, जहां की ज़मीन पर जन्नत का दरवाज़ा खुलता हैं। यहाँ का मक्का मदीना मुसलमानों का एक ऐसा तीर्थ स्थल है, जहां जाने की हसरत दुनिया के हर मुसलमान के दिल में होती है। यही पर चारों तरफ़ मस्जिदों से घिरे मक्का में होने वाली हज यात्रा में लाखों की संख्या में मुसलमानों की भीड़ उमड़ती है, फिर भी हर साल मरने वाले हज यात्रियों को सऊदी प्रिंस मोहम्मद सलमान चाहकर भी बचा नहीं पाते हैं और आज जब प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियाँ बुलेट की रफ़्तार से चल रही है, मठाधीश योगी एक नई मिसाल क़ायम करने की बात कह रहे हैं तो ऐसे में सऊदी अरब का चौंकना लाज़मी है आख़िर क्यों हम ये कह रहे हैं कि प्रयागराज महाकुंभ में मठाधीश का बड़ा धमाका, सऊदी अरब की पैरों तल खिसक गया रेगिस्तान क्या है ये पूरा मामला आईये आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें

बीते कुछ महीनों पहले सऊदी अरब से आई रुला देने वाली तस्वीरों को अब तक कोई भुला नहीं पाया। हमेशा की तरह दुनिया के कोने-कोने से मुसलमान बतौर हज यात्री मक्का मदीना पहुँचे लेकिन गर्मा का ऐसा क़हर टूटा की , उन्हें क़यामत के दर्शन हो गये ना सिर्फ़ भारत, बल्कि अन्य देशों के कई मुसलमान इस हज यात्रा में अपना दम तोड़ गये। आग उगलती गर्मी में हज़ारों की संख्या में हज यात्री बीच रास्ते ही मौत की नींद सो गए, हालाँकि इसके पीछे सऊदी सरकार को जमकर कोसा गया। सरकार द्वारा किया गये इंतज़ामों पर सवाल उठे और अब जब अगले साल प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है, तो ऐसे में योगी बाबा से ना सिर्फ़ साधु-संत बल्कि तमाम सनातनियों को ढेरों उम्मीद हैं। बाबा की प्लानिंग के आगे सऊदी अरब बोना साबित हो रहा है। बाबा की बातों से लेकर उनकी कोशिशों को देखते हुए, ये दावा अभी से किया जा रहा है कि अबकी बार प्रयागराज में कई रिकॉर्ड टूटेंगे। इतिहास का एक नया अध्याय लिखा जाएगा। मठाधीश से सऊदी को सीखना पड़ेगा , इस बार के महाकुंभ में क्या कुछ नया होगा, जो आज कांग्रेस के कार्यकाल में नहीं हो पाया। इसको लेकर ख़ुद सामने आकर बाबा जी क्या कुछ बोले हैं। 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें