Advertisement

वक्री शनि का प्रकोप... किन 5 राशियों पर मंडरा रहा संकट, जानें श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी

शनि के वक्री काल का शुभारंभ हो चुका है और अब बस 108 दिनों का समय बचा हुआ है. वक्री काल के यही 108 दिन किन चुनिंदा राशियों के लिए भारी हैं? किस 5 राशियों के कपाल पर ख़तरा मंडरा रहा है? इसी को लेकर राष्ट्रभक्त, विश्वविख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की ज्योतिष भविष्यवाणी सामने आई है.

वक्री शनि का प्रकोप... किन 5 राशियों पर मंडरा रहा संकट, जानें श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी

जिनके प्रभाव से कैकेयी की मति मारी गई, प्रभु राम को वन-वन भटकना पड़ा, फिर उसी क्षण मां सीता का हरण और अंत भगवान राम के हाथों लंकापति रावण का अंत. मतलब साफ़ है शनि ने अपने प्रभाव से एक को कीर्ति दिलाई तो दूसरे को मुक्ति. दंडाधिकारी शनि के लिए यही कहा जाता है, जैसी करनी, वैसी भरनी इसी फॉर्मूले पर शनि का डंडा चलता है. हालाँकि ऐसा ज़रूरी नहीं कि शनि की महादशा में व्यक्ति को बुरे दौर से ही गुजरना पड़े. किसी के लिए शनि की महादशा अत्यंत कष्टकारी होती है, तो किसी के लिए भाग्योदय का सूचक. कहते हैं शनि को तभी समझा जा सकता है जब तक कि आप कर्म, न्याय और अनुशासन की अहमियत को न समझें. शनि अगर रंक से राजा बनाने की ताक़त रखते हैं, तो पलक झपकते ही अर्श से फर्श पर ले आते हैं.

ताज़ा उदाहरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पूरी दुनिया इस बात से वाक़िफ़ है कि शनि की यही दृष्टि जब मोदी जी पर पड़ी, तो रातों-रात सत्ता के शीर्ष तक पहुँचा दिया. पीएम मोदी से जुड़ा शनि कनेक्शन ऐसा है कि शनि की ही दशाओं में पीएम मोदी केंद्र में सरकार बनाने में सफल रहे. शनि ने ही पीएम मोदी को संघर्ष का दौर दिखाया, जनता के बीच लोकप्रियता दिलाई और अब सत्ता के सिंहासन पर बिठाया हुआ है. हालाँकि अबकी बार शनि ऐसे वक़्त में वक्री हुए हैं, जब विश्व शक्तियाँ युद्ध के चौखट पर हैं, मानवजाति के कपाल पर मंडराता काल है और प्राकृतिक आपदाओं का क़हर है. शनि के वक्री काल का शुभारंभ हो चुका है और अब बस 108 दिनों का समय बचा हुआ है. वक्री काल के यही 108 दिन किन चुनिंदा राशियों के लिए भारी हैं? 5 राशियों के कपाल पर कौन सा खतरा मंडरा रहा है? इसको लेकर राष्ट्रभक्त, विश्वविख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की ज्योतिष भविष्यवाणी. शनि के वक्री काल के बचे 108 दिन आपके लिए बेहतरीन साबित हो, चुनौतियों के बीच आप ख़ुद की एक पहचान बना सके और शनि के कष्टों से मुक्ति पा सके, इसके लिए शनि से संबंधित क्या उपाय प्रत्येक शनिवार आप कर सकते हैं, आप भी जानिए. 


शनि की कृपा पाने के आसान उपाय  

यह भी पढ़ें

  • हर शनिवार शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करें.
  • सूर्योदय से पहले पीपल के वृक्ष के नीचे कड़वे तेल का दीपक जलाएं। इसके साथ ही दूध अर्पित करें.
  • शनिवार के दिन कांसे की कटोरी में तिल का तेल भरें। उसके बाद उसमें अपना प्रतिबिंब देखकर तेल का दान करें. 
  • शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैया से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. 
  • जरूरतमंदों की सहायता करें, जितना संभव हो शनि से संबंधित चीजों का दान करें.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें