Advertisement

पीएम मोदी का 76वां जन्मदिन क्या चुनौती भरा रहेगा? बड़ी भविष्यवाणी

पीएम मोदी का गोल्डन पीरियड कब तक चलेगा? दुनिया में पीएम मोदी की जय-जयकार कब तक होगी? क्या नंबर 9 पीएम मोदी के पॉलिटिकल करियर में तबाही मचाएगा? इन्हीं सवालों के बीच पीएम मोदी का 76वां जन्मदिन और 2025 के बचे 6 महीनों में नंबर 9 का धमाका क्या संकेत देता है, देखिए हमारी आज की यह स्पेशल रिपोर्ट.

पीएम मोदी का 76वां जन्मदिन क्या चुनौती भरा रहेगा? बड़ी भविष्यवाणी

इन दिनों दुश्मनी भुलाकर पाकिस्तान की ज़ुबान पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ हो रही है. पाकिस्तानी संसद में भारत की मिसाल दी जा रही है, सांसद ख़ुद अपनी सरकार को मोदी सरकार से सीखने की नसीहत दे रहे हैं. लेकिन क्या पीएम मोदी के लिए समय हमेशा एक जैसा रहने वाला है? पीएम मोदी का गोल्डन पीरियड कब तक चलेगा? इन्हीं सवालों के बीच पीएम मोदी का 76वां जन्मदिन और 2025 के बचे 6 महीनों में नंबर 9 का धमाका क्या संकेत देता है, इसी पर देखिए हमारी आज की ये स्पेशल रिपोर्ट.

भारत-पाकिस्तान के बीच बमों की गूंज, टैंकों की गरज और आसमान में गूंजते जेट्स की आवाज़, इन सब पर उस वक़्त विराम लगा, जब युद्धविराम की घोषणा हुई. लेकिन युद्ध पूरी तरह से अभी ख़त्म नहीं हुआ है. जिसका ऐलान ख़ुद पीएम मोदी ने किया है. हालाँकि इन दो मुल्कों के बिगड़े रिश्तों के बीच पीएम मोदी की जय-जयकार दोनों ओर से हो रही है. ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के फैसले की सराहना पूरे देश ने की, वहीं पाकिस्तानी संसद में भी सरकार को पीएम मोदी से कुछ सीख लेने की सलाह दी जा रही है. हाल ही में पाकिस्तानी सांसद गोहर अली खान ने अपनी ही सरकार को भारत को मिसाल के तौर पर देखने की सलाह दी। बाकायदा पीएम मोदी का नाम लेकर शहबाज़ सरकार को आईना दिखाया गया है.

आपने दुश्मनी के बीच भी पाकिस्तानी संसद में पीएम मोदी की जय जयकार हो रही है, लेकिन क्या ये जय-जयकार हमेशा के लिए बनी रहेगी ? आज ये सवाल इसलिए क्योंकि पेशे से न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ और भविष्यवक्ता श्वेता जुमानी जी ने आने वाले कल की जो पिक्चर दिखाई है, उसमें देश की नेतृत्व शक्ति ख़तरे में दिख रही है. पिछले 6 महीनों के 6 बड़े हादसे हमारे सामने हैं, जनवरी में महाकुंभ भगदड़, फ़रवरी में दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़, मार्च में पटाखा फ़ैक्ट्री में अग्निकांड, अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमला, मई में आईपीएल बेंगलुरु भगदड़ और जून में अहमदाबाद प्लेन क्रैश. इन्हीं हादसों को देखते हुए जब इसका कारण श्वेता जुमानी जी से पूछा गया, तो उन्होंने इसके पीछे का मूल कारण 9 नंबर बताया. उन्होंने ये बताया कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने साल 2025 में होने वाली संभावित घटनाओं के बारे बताया, जो अधिकतर सत्य हुआ. वो ये कहती है कि नंबर 9 मंगल का है, जो अपने आप में विनाश को दर्शाता है. अभी और विनाश दुनिया को देखना बाक़ी है. इतना ही नहीं, श्वेता जुमानी जी ने पीएम मोदी के आने वाले जन्मदिन को लेकर भी भविष्यवाणी की है. 

दरअसल वो ये मानती हैं कि पीएम मोदी का 76 वाँ साल चुनौती भरा रहने वाला है. ये साल उनके लिए चिंताजनक साबित होगा, उन्हें जैसे ही 76 वाँ साल लगेगा, ख़ुद के स्वास्थ्य और राजनीतिक मामलों पर अत्याधिक ध्यान देने की ज़रूरत पड़ेगी. मतलब ये कि सितंबर के बाद का समय पीएम मोदी के लिए कठिनाइयों भरा रहेगा और अभी उनके रिटायरमेंट की कोई संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें