हर पंक्ति, हर गाने में चंद्रमा को क्यों कहा जाता है मामा? जानिए वो रहस्य जिसे बहुत कम लोग जानते हैं
क्या आपने कभी सोचा है कि चांद को ‘मामा’ क्यों कहा जाता है? बचपन से सुनी इस बात के पीछे छिपी हैं गहरी पौराणिक कहानियां जहां समुद्र मंथन, गणेश जी और भगवान शिव का खास संबंध जुड़ा है. जानिए वो रहस्य, जिसने चंद्रमा को बनाया सबका प्यारा चांद मामा!
Follow Us:
‘ओ चंदा मामा से प्यारा मेरा मामा, मेरी आँखों का मेरा मामा’ कविताओं से लेकर फिल्मी गानों तक हर जगह चंद्रमा को मामा कहा जाता है. आज भी छोटे बच्चों को यही सिखाया जाता है कि चांद तुम्हारे मामा हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर चंद्रमा को मामा क्यों कहा जाता है? इसके पीछे क्या धार्मिक कारण है? चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
आखिर क्यों चंद्रमा को मामा कहा जाता है?
पौराणिक कथाओं के अनुसार जब समुद्र मंथन से कई तत्व निकले तो उनमें मां लक्ष्मी और चंद्रमा भी थे. ऐसे में मां लक्ष्मी को मां का दर्जा दिया गया और चंद्रमा बने मामा. वहीं अगर भौगोलिक रूप से देखा जाए तो चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर लगातार घूमता है. पृथ्वी और चंद्रमा एक ही सौर परिवार से नाता रखते हैं. इसलिए पृथ्वी मां और चंद्रमा मामा कहलाए.
एक अन्य पौराणिक कथा
एक दूसरी पौराणिक कथा के अनुसार एक बार गणेश जी ने अपनी माता पार्वती के कहने पर चंद्रमा को अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया. चंद्रदेव वहां गए और खूब आदर-सत्कार पाया. पार्वती जी ने गणेश जी को बताया कि चंद्रमा उनके भाई के समान हैं. क्योंकि माता पार्वती हिमालय की पुत्री हैं और चंद्रमा का जन्म अत्रि ऋषि और अनसूया से हुआ था, जो माता पार्वती के मातृ पक्ष के माने जाते हैं. इसलिए भी इन्हें मामा कहा जाता है.
भगवान शिव और चंद्रमा का संबंध
यह भी पढ़ें
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने चंद्रमा को अपने मस्तक पर धारण किया था, इसलिए उन्हें चंद्रशेखर के नाम से भी जाना जाता है. इस वजह से देवताओं में चंद्रमा का स्थान अत्यंत पवित्र माना जाता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें