Advertisement

आखिर क्यों पूरी सृष्टि में है ब्रह्मा जी की पूजा नहीं की जाती है? पौराणिक कथा से जानिए रहस्य

हिंदू धर्म में ब्रह्मा, विष्णु, महेश को सृष्टि का निर्माता और पालनकर्ता माना जाता है. ऐसे में हर हिंदू घर में विष्णु जी और भगवान शिव को पूजा भी जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों देवताओं में से ब्रह्मा जी को किसी पूजा में शामिल नहीं किया जाता है. ऐसा क्यों है चलिए पौराणिक कथा से समझते हैं…

06 Nov, 2025
( Updated: 06 Nov, 2025
09:15 AM )
आखिर क्यों पूरी सृष्टि में है ब्रह्मा जी की पूजा नहीं की जाती है? पौराणिक कथा से जानिए रहस्य

ब्रह्मा, विष्णु और महेश को सृष्टि का निर्माता, पालनकर्ता और संहारक माना गया है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि विष्णु और शिव जी के तो पूरे देश में कई मंदिर हैं और लोग घर में भी उनकी पूजा करते हैं, जबकि ब्रह्मा जी की पूजा लगभग कभी नहीं होती. उनका केवल एक ही मंदिर है जो पुष्कर में स्थित है. लेकिन आखिर ऐसा क्या कारण है कि ब्रह्मा जी की पुजा पुष्कर के अलावा कहीं और नहीं की जाती? चलिए जानते हैं… 

ब्रह्मा जी की पूजा क्यों नहीं की जाती है?

पुराणों के अनुसार, इसका कारण देवी सावित्री का दिया हुआ श्राप है. कहा जाता है कि एक बार ब्रह्मा जी अपने हाथ में कमल का फूल लिए हुए अपने वाहन हंस पर सवार होकर यज्ञ के लिए जगह तलाश रहे थे. इसी दौरान उनका कमल का फूल हाथ से गिर गया और उस जगह पर तीन झरने बन गए. इन्हें ब्रह्म पुष्कर, विष्णु पुष्कर और शिव पुष्कर के नाम से जाना गया. ब्रह्मा जी ने यही यज्ञ करने का निर्णय लिया, लेकिन यज्ञ में उनकी पत्नी का होना जरूरी था.

देवी सावित्री ने दिया था ब्रह्मा जी को श्राप!

उस समय देवी सावित्री वहां नहीं थीं और शुभ मुहूर्त निकल रहा था, इसलिए ब्रह्मा जी ने उसी समय वहां मौजूद एक सुंदर स्त्री से विवाह कर यज्ञ संपन्न कर लिया. जब यह बात देवी सावित्री को पता चली, तो वे बहुत नाराज हुईं और उन्होंने ब्रह्मा जी को श्राप दे दिया कि पूरी सृष्टि में उनकी पूजा नहीं की जाएगी. यही वजह है कि ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर पुष्कर में है. इसके बाद ब्रह्मा जी ने यहीं दस हजार साल तक रहकर सृष्टि की रचना की और पांच दिनों तक यज्ञ किया. यहीं तपस्या के दौरान सावित्री देवी वहां पहुंचीं और उनकी नाराजगी शांत हुई.

पुष्कर की पहाड़ियों से भक्तों का कल्याण करती हैं देवी सावित्री!

यह भी पढ़ें

श्रद्धालु आज भी ब्रह्मा जी से दूर से ही प्रार्थना करते हैं. कहा जाता है कि श्राप की वजह से पूरी दुनिया में ब्रह्मा की पूजा नहीं होती. वहीं, देवी सावित्री तपस्या के लिए पुष्कर की पहाड़ियों पर चली गईं और आज भी वहां मंदिर में विराजमान हैं. वे भक्तों का कल्याण करती हैं और उनकी कृपा से ही श्रद्धालु लाभ पाते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें