Advertisement

पद्मश्री सम्मान से सम्मानित कौन है ये शिवानंद बाबा जिनकी दुनिया हुई फैन

इन दिनों महाकुंभ में 129 साल के शिवानंद बाबा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए है ये बाबा न तो दिन में सोते है और न ही इन्हें धन-दौलत का कोई मोह है ये बाबा लगभग 50 सालो से रोगियों की सेवा कर रहे है इसके लिए शिवानंद बाबा को पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है बाबा के बारे में डिटेल में इस वीडियो में बात की गई है आपको ये बाबा कैसे लगे हमें कमेंट करके जरुर बतायें ।

nmf-author
24 Jan 2025
( Updated: 08 Dec 2025
11:00 PM )
पद्मश्री सम्मान से सम्मानित कौन है ये शिवानंद बाबा जिनकी दुनिया हुई फैन
इस वक्त महाकुंभ का पावन मेला प्रयागराज की धरा पर चल रहा है। जहां करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं और सन्तों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है तो वहीं एक ऐसे बाबा महाकुंभ में पहुंचें है जो पिछले सौ सालों से लगातार महाकुंभ में आ रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की 129 साल के ये बाबा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित है लेकिन इसके बावजूद बाबा को किसी चीज का न कोई लोभ है और न ही बाबा की कोई इच्छा। आपको बता दें की नाम है स्वामी शिवानंद बाबा है। कौन हैं ये बाबा और कहां से आए हैं पूरी जानकारी के लिए देखते रहे धर्म ज्ञान।


ये महाकुंभ मिलन का मेला है क्योंकि इस महाकुंभ में सेकड़ों नही बल्कि देश-दुनिया से लाखों साधु-संत, श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है ऐसे में एक बाबा जिनके सर पर कालों के काल महाकाल की असीम कृपा है क्योंकि बाबा पिछले सौ साल से लगातार महाकुंभ में आ रहे है। आपको जानकर हैरानी होगी की बाबा शिवानंद को देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था। बाबा 129 साल के हो चुके है लेकिन बाबा को न पैसे का लोभ है न ही किसी चीज का। बाबा के लिए तो मानों हर चीज एक समान है बाबा की उम्र बढ़ने के कारण उनकी हाथों की खाल सिमट चुकी है मुह पर झुर्रियां आ चुकी हैं लेकिन बाबा के शरीर पर उनकी बढ़ती उम्र का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

 बाबा एकदम निरोगी है, स्वस्थ हैं और बहुत दयालु भी है अगर बाबा के बचपन के बारे में बात की जाये तो शिवानंद बाबा का बचपन बहुत ही परेशानियों के साथ बीता। 6 साल की उम्र में ही इनके माता-पिता और बहन का देहांत हो गया उसके बाद बाबा श्री ओमकारानंद महाराज के साथ रहने लगे इसके बाद ये लगभग 50 सालों से रोगियों की सेवा कर रहे है जिसकी वजह से शिवानंद महाराज को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा चुका है। बाबा के बारे में एक और बात हैरान कर देगी कि बाबा पीछले 50 सालों से निरोगी है और योग जैसी साधना कर रहे है ऐसे महापुरुष के महाकुंभ में साक्षात दर्शन करके श्रद्धालु खुद को सौभाग्य पूर्ण मान रहे है। अपने निरोगी जीवन के कारण महाकुंभ में चर्चाओं में रहने वाले बाबा ने हमारे सहयोगी चैनल NMF NEWS से बात चीत करते हुए क्या कहा आइये आपको सुनाते है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें