Advertisement

जब जीवन में कुछ समझ न आए, सब कुछ खत्म सा लगे, तो इन पावन स्थलों के करें दर्शन, दूर होगी हर परेशानी!

कई बार जीवन में कुछ समझ नहीं आता है. सब कुछ खत्म सा लगने लगता है. शादी की दिक्कतें, आर्थिक परेशानी, बढ़ता कर्ज, बेचैन मन, मृत्यु का भय, जीने की खुशी को ही खत्म कर देता है. ऐसे में आज आपके लिए हम ऐसे पावन स्थलों की जानकारी लेकर आए हैं जहां जाने से आपको इन दिक्कतों से निजात मिल सकती है.

Author
31 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:52 PM )
जब जीवन में कुछ समझ न आए, सब कुछ खत्म सा लगे, तो इन पावन स्थलों के करें दर्शन, दूर होगी हर परेशानी!

जिंदगी में कभी न कभी ऐसा वक्त आता है, जब लगता है कि सबकुछ थम गया है. मेहनत तो बहुत करते हैं पर भाग्य साथ नहीं देता. कभी रिश्ते उलझ जाते हैं, कभी पैसा टिकता नहीं, तो कभी मन बेचैन रहता है. ऐसे में कई लोग निराश होकर बैठ जाते हैं, तो कुछ लोग आस्था की राह चुनते हैं. कहते हैं कि मंदिर सिर्फ पत्थर की मूर्तियां नहीं, बल्कि विश्वास के द्वार हैं. जब जीवन दिशा खो दे, तो आस्था का रास्ता हमेशा रोशनी दिखाता है. भारत की धरती पर ऐसे अनगिनत स्थान हैं, जहां सिर्फ सिर झुकाने से मन को शांति और जीवन को नई दिशा मिल जाती है.

अगर किस्मत साथ न दें तो क्या करें? 

अगर किस्मत सोई हो, तो सीधा उज्जैन महाकाल की शरण में जाएं. महाकाल के दर पर सिर झुकाने से जीवन की रुकावटें अपने आप दूर होने लगती हैं. कहते हैं, जो सच्चे मन से महाकाल को पुकारे, उसकी किस्मत फिर से जाग उठती है.

शादी में आ रही हैं दिक्कतें, तो किस मंदिर के दर्शन करें? 

शादी में अड़चन हो या रिश्ता बार-बार टूटता हो, तो कामाख्या धाम (असम) की यात्रा करें. यह शक्ति पीठ माना जाता है. यहां की ऊर्जा विवाह और संबंधों में स्थिरता लाती है.

कर्ज से हैं परेशान तो करें इस मंदिर के दर्शन!

अगर कर्ज या आर्थिक बोझ ने चैन छीन लिया हो, तो त्र्यंबकेश्वर (नासिक) जाएं. कहा जाता है कि यहां जाने से व्यक्ति कर्ज मुक्त हो जाता है.

मन बेचैन हो तो किस मंदिर के दर्शन करने चाहिए?  

जब आत्मा व्यथित हो, मन का चैन खो गया हो, तो वृंदावन का रास्ता पकड़ लें. राधा-कृष्ण का यह पावन स्थान आत्मा को शांति और भक्ति का अमृत देता है.

मोक्ष पाने के लिए करें इस मंदिर के दर्शन! 

अगर मृत्यु का भय सताए या जीवन अनिश्चित लगे, तो काशी विश्वनाथ की शरण लें. कहा जाता है, जो काशी में भगवान शंकर का नाम लेता है, उसे मोक्ष निश्चित मिलता है.

पैसे की दिक्कत टालने के लिए करें इस मंदिर के दर्शन! 

यदि धन टिकता न हो, हाथ में आते ही चला जाए, तो खाटू श्याम की आराधना करें. खाटू श्याम जी का आशीर्वाद जीवन में स्थिरता और समृद्धि लाता है.

जीवन में सुकून पाने के लिए क्या करें?  

जब मन को संतोष न मिले, हर चीज के बावजूद भीतर खालीपन रहे, तो शांति निकेतन (पश्चिम बंगाल) जाएं. वहां की सरलता और शांत वातावरण आत्मा को ठहराव देता है.

भटकते मन को कहा मिलेगी शांति? 

अगर मन बार-बार भटकता हो, निर्णय न ले पाएं, तो तिरुपति बालाजी की शरण लें. वहां की दिव्यता माया के भ्रम को तोड़कर सही दिशा दिखाती है.

ग्रह दोषों से मुक्ति पाने के लिए क्या करें? 

राहु-केतु का प्रभाव परेशान करे, तो कालहस्ति मंदिर (आंध्र प्रदेश) जाएं. यहां पूजा करने से ग्रहों का दोष शांत होता है.

अशुभ नक्षत्र को प्रबल करने के लिए क्या करें? 

यह भी पढ़ें

यदि नक्षत्र प्रबल या अशुभ हों, तो पुष्कर तीर्थ (राजस्थान) में स्नान करें. यह एकमात्र स्थान है, जहां ब्रह्मा जी का मंदिर है. यहां स्नान से तीनों लोकों का आशीर्वाद मिलता है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें