महाकुंभ की वायरल लड़की मोनालिसा कि आई आफत, महाकुंभ छोड़ कहां गई मोनालिसा !

महाकुंभ में माला बेचने आई मध्यप्रदेश से एक लड़की रातों रात इतनी वाईरल हुई की उसे महाकुंभ को ही छोड़कर वापस अपने घर जाना पड़ा ये लड़की आज हर टीवी चैनल , सोशल मीडिया में हर तरफ चर्चा में बनी हुई है।

महाकुंभ की वायरल लड़की मोनालिसा कि आई आफत, महाकुंभ छोड़ कहां गई मोनालिसा !

लियोनार्डो दा विंची ने  सन् 1503 से 1514 के बीच एक ऐसी रहस्यमयी तस्वीर बनाई कि इस तस्वीर को जितनी बार देखें उतनी बार इस तस्वीर का एंगल आपको अलग दिखाई देगा। इस तस्वीर का नाम मोनालिसा है। ये तस्वीर फ्लोरेंस के एक गुमनाम से व्यापारी फ्रांसेस्को देल जियोकॉन्डो की पत्नी लीजा घेरार्दिनी को देखकर बनाई गई थी। ये तस्वीर आज तक लोगों के लिए एक गुथ्थी बनी हुई है लेकिन आज हम आपको ऐसी मोनालिसा के बारे में बतायेंगे जो महाकुंभ ही नही पूरी दुनिया में वायरल हो चुकी है। नीली आंखे, लम्बे बाल,दिलकश मुसकान वाली मोनालीसा आज दुनिया भर में फेमस हो चुकी है जिसकी नजर के लोग इतने दिवाने हो रहे है कि लोगों ने मोनालिसा का महाकुंभ में रुकना भारी कर दिया है ऐसे में यें सवाल उठता है के लोगों से तंग आकर आखिर कहा गई महाकुंभ की फेमस मोनालिसा चलिए बताते है आपको पूरी खबर के बारे में 

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा 

आपको बता दें कि महाकुंभ में रतों रात फेमस हुई मोनालिसा मध्यप्रदेश के महेश्वर से है… महाकुंभ में मोनालिसा अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए आई थी इसी बीच महाकुंभ में आए कुछ यूटयूबर्स ने उनसे बात की जिसके बाद उनका वीडियो इतनी तेजी से वाइरल हो रहा है जैसे मानों की महाकुंभ में कोई आसमान से अप्सरा उतर आई हो …महाकुंभ से रातों रात स्टार बनी मोनालिसा की परेशानी अब बढ़ती जा रही है ।    

  

आफत बनी मोनालिसा की खूबसूरती 

जी हॉ महाकुंभ में वाईरल मोनालिसा की खूबसूरती अब उनके लिए हि आफत बन चूकी है, माला बेचने के लिए मध्यप्रदेश से आई मोनालिसा यूटयूबर्स और कैन्टेंट क्रियेटर की वजह से काफी परेशान हो चुकी थी वो बाहर भी नही निकल पा रही थी इसी बीच मोनालिसा ने परेशान होकर एक व्यक्ति का मोबइल फोन तक तोड़ दिया.. इस दौरान मोनालिसा ने सीएम योगी से सुरक्षा के लिए मदद भी मांगी…. 


वायरल गर्ल को मिली धमकी   

जब भी मोनालिसा घर से बाहर निकलती तो उसके आस-पास भीड़ जमा हो जाती जिसके कारण उन्हें घर से बाहर निकलते हुए भी डर लगने लगा था और इतना ही नही कुछ लोगों ने तो उन्हें महाकुंभ से उठा ले जाने की भी धमकी भी दे डाली। लोग उनके साथ जबरन फोटों खीचवाने और बातचीत करने की कोशिश करने लगे तो मोनालिसा ने इन सब चीजो से तंग आकर महाकुंभ को ही छोड़ दिया । 


महाकुंभ से कहां गायब हुई मोनालिसा ?

महाकुंभ में रातों रात स्टार बनी मोनालिसा अब बढ़ते फैन बेस के कारण बहुत परेशान हो चुकी थी इन सब चीजों को देखते हुए मोनालिसा के पिता भी चिंतित हो उठे इसके बाद मोनालिसा के साथ महाकुंभ में माला बेचने आई मोनालिसा की बहन ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ने लगे थे। वो जहां जाती थी लोग उसका पीछा करते थे। जिसके कारण इसका असर उनके काम पर पड़ने लगा था इसलिए हमारे पिता ने उसे वापस मध्यप्रदेश भेज दिया है । 

यह भी पढ़ें


आपने देखा कि किस तरह महाकुंभ में माला बेचने आई एक लड़की की खूबसुरती ही उसके लिए ही आफत बन गई… कितनी परेशानी का सामना उसे करना पड़ा और कैसे वो इन सब चीजों से तंग आ गई।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें