Advertisement

यही है महाकुंभ की ताकत अंग्रेज को भी खींच लाई प्रयागराज ,जिसने योगी की खूब की तारीफ

चारों तरफ भव्य महाकुंभ की चर्चा हो रही है, दुनिया भर के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने महाकुंभ में पहुंच रहे है। ऐसे ही ब्रिटिश से एक न्यूरों साइंटिस्ट डॉक्टर ड्रॉर भारत आए और उन्हें महाकुंभ की व्यवस्था, भारत की चाय और भारत के लोग इतने पसंद आए है के वो तारिफ करते नही थम रहे है डॉक्टर ड्रॉर ने भारत , ॰पीएम और सीएम के लिए क्या कुछ कहा है, आइए आपको भी बताते है।

यही है महाकुंभ की ताकत अंग्रेज को भी खींच लाई प्रयागराज ,जिसने योगी की खूब की तारीफ

इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की दिव्य और भव्य झलक देखने के लिए मिल रही है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु यहां अपने धर्म को जानने के लिए आ रहे है। सबके चेहरे मानों फूल की तरह खिले हो, हर कोई दुनिया की भगदड़ को छोड़ अपने आप को ढूंढ़ने के लिए यहां आया हो। करोड़ो सनातनीयों के  साथ का ऐसा नजारा बहुत कम देखने को मिलता है। देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु मां गंगा में स्नान करने आ रहे है और ऐसे ही एक व्यक्ति है जो ब्रिटेन से महाकुंभ में आये है त्रिवेणी संगम में स्नान करने ये व्यक्ति है न्यूरो साइंटिस्ट डॉक्टर इतिएल ड्रॉर जो ब्रिटिश से भारत में महाकुंभ में स्नान करने के लिए आए लेकिन डॉक्टर ड्रॉर ने भारत और ब्रिटेन के लिए ऐसा क्या कह दिया ड्रॉर सूर्खियों में बन गऐ आखिर पूरा माजरा क्या है आइये आपको बताते है । 

भारतीय चाय हुई वायरल 

जिस भारत पर अंग्रेजों ने सैकड़ों साल तक राज किया, उन्हें गुलाम बना कर रखा। आज उसी भारत की ताकत के सामने अंग्रेज भी नतमस्तक नजर आ रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा सबूत देखने को मिला प्रयागराज में  जहां महाकुंभ की ताकत न्यूरो साइंटिस्ट इतियल ड्रार को संगम नगरी तक खींच लाई और प्रयागराज में कदम रखते ही उन्होंने यहां के लोगों की खूब तारीख की। एक बयान में उन्होंने कहा मैं दुनिया के और भी कई देशों में घुमा हूं लेकिन भारत और भारत के लोग अद्भूत है यहां कि चाय की तो बात ही अलग है यहां की चाय लाजवाब है, महाकुंभ का आयोजन भी बहुत ही शानदार है, मैं यहां भावनाओं को समझने आया हूं, यह अतुल्य है, यहां के युवा अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े है और ऊर्जा से परिपूर्ण है, ब्रिटिशर्स के द्वारा भारतीयों को प्रताड़ित किया गया, यही नहीं बल्कि अंग्रेजों ने अपनी कॉलोनी का विकास करने के लिए यहां से पैसा और संपत्ति ले जाने के लिए ट्रेन भी बनाई थी।

यह भी पढ़ें


सात समंदर पार ब्रिटेन से आए अंग्रेज भी महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता देख कर हैरान हैं।  जिस संगम नगरी में करोड़ों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। उस संगम नगरी की व्यवस्था देख कर तो इतिएल ड्रॉर ने यहां तक कह दिया कि मैं मोदी और योगी के बारे में तो ज्यादा कुछ नहीं जानता लेकिन यहां हो रहा महाकुंभ का आयोजन शानदार है। ऐसे तमाम विदेशी प्रयागराज पधार रहे हैं और महाकुंभ में हिस्सा लेकर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बन रहे हैं।  बहरहाल ब्रिटेन से आए डॉक्टर ड्रॉर ने जिस तरह से योगी सरकार की तारीफ की है। इस पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें