Advertisement

बाबा वेंगा को भी पीछे छोड़ दिया 38 साल के इस युवक ने कर दी 3 बड़ी भविष्यवाणी

बाबा वेंगा जो की एक भविष्यवक्ता है वो आये दिन कई भविष्यवाणियां करते रहते है लेकिन इस बार उन्हें टक्कर देने निकोलस औजला भी मैदान में उतर चुके है जो साल 2025 के लिए कई भविष्यवाणियां कर रहे है इन भविष्यवाणियों के कारण दुनिया भर में डर का माहौल है जिसकी लोग सोचने पर मजबूर हो गये है कि अगर ये भविष्यवाणी सच हुई तो हालात काफी खराब हो जाएंगे… कौन सी है वो भविष्यवाणी और क्या ये सच होगी , इस भविष्यवाणियों को जानने के लिए देखते रहे धर्म ज्ञान…

nmf-author
09 Feb 2025
( Updated: 09 Feb 2025
02:54 PM )
बाबा वेंगा को भी पीछे छोड़ दिया 38 साल के इस युवक ने कर दी 3 बड़ी भविष्यवाणी

वैसे तो साल 2025 के लिए कई लोगों ने भविष्यवाणीयां की..  जिसमें बाबा वेंगा, आईआईटीयन बाबा, और कई ज्योतिषाचार्य भी शामिल है, लेकिन अब इन सभी को टक्कर देने मैदान में 38 साल का युवक भी उतर चुका है, और ये युवक है निकोलस अौजला इन्होंने भविष्य की ऐसी तस्वीर दिखा दी है जिसने पूरी दुनिया में डर फैला दिया है.. अपनी भविष्यवाणी से पूरी दुनिया को चौंका दिया है आईये विस्तार से जानते है कौन है ये निकोलस औजला, बाबा वेंगा की कौन सी भविष्यवाणी सच हुई है , और वो 3 भविष्यवाणीया कौन सी है जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है जानने के लिए देखते रहे धर्म ज्ञान….

ये बात तो आप जानते ही होंगे की भविष्य किसी ने नहीं देखा लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जो भविष्य का आभाास कर सकते है और आने वाले कल के बारे में बता सकते है ऐसे ही बाबा वेंगा के बाद अब एक नये उस्ताद मैदान में उतर चुके है जो भविष्य को लेकर तीन बड़ी भविष्यवाणीया कर रहे है जी हां हम बात कर रहे है निकोलस औजला की जिन्होंने देश-दुनिया के लिए तीन बड़ी भविष्यवाणी कर दी है इन तीनों भविष्यवाणीयों को जानकर आप भी दंग रह जाएंगे….


निकोलस ने साल 2025 के लिए की भयानक भविष्यवाणी  

दरअसल निकोलस औजला ने इस साल यानि 2025 के लिए ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जिसकी वजह से पूरी दुनिया में डर का माहौल बना हुआ है लोगों में डर का कारण ये भी है की अगर ये भविष्यवाणी गलती से भी सच हो गई तो पूरी दुनिया में कोहराम मच जाऐगा और पूरी दुनिया को कठिन समय से गुजरना पड़ेगा आईये जानते है कौन सी है वो तीन भविष्यवाणीया जिसने सबको डरा कर रख दिया है। 


ब्रिटेन में आएंगे काले दिन  

निकोलस ने इस भविष्यवाणी में बताया कि इस साल 2025 में ब्रिटेन को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा जिसके कारण वहां के लोगों को काफी परेशानिया भी हो सकती है और इतना ही नही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने पद से भी बहुत जल्दी इस्तीफा देंगे और उनकी जगह कोई महिला प्रधानमंत्री बनेंगी जिसकी वजह से कई राजनैतिक उथल पुथल भी होगी लेकिन क्या आपको लगता है की ये भविष्यवाणी सच हो सकती है हमें कमेंट करके जरुर बतायें । 


ब्राजील भी झेलेगा प्राकृतिक आपदाओं का कहर  

दरअसल ब्राजील में इस साल प्राकृतिक आपदाओं का कहर बढ़ जाएगा समुद्र का कहर बेसुमार बारिश और कई प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई मुश्किलें झेलनी पड़ेगी जिससे ब्राजिल में जान-माल का खतरा भी हो सकता है, इसका प्रभाव दुसरे देशों में देखने को मिलेगा । 


तीसरा विश्व युद्ध की आशंका 

इस साल यानि 2025 के अंत मे तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है इसका आनुमान हमने नही बल्कि निकोलस औजला ने लगाया है इसके बाद निकोलस औजला ने ये भी कहा, निकोलस औजला इस साल ऐसा होगा , जब दुनिया में दया की कमी होगी, धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर लोग एक दुसरे के प्रति अमानवीयता, क्रूरता और हिंसा करेंगे । 

यह भी पढ़ें


आपको बता दें कि ऐसी भविष्यवाणियां करने वाले ये पहले व्यक्ति नहीं है.. इनसे पहले भी कई व्यक्तियों ने ऐसी भविष्यवाणी करी है, जैसे कि बाबा वेंगा। आपको बता दें की ये कोई ऐसी-वैसी भविष्यवाणी नही करते इनकी ज्यादातर भविष्यवाणियां सच हुई है जैसे की द्वितीय विश्व युद्ध , स्टालिन की मौत की तारिख , 2004 सुनामी और भी कई भविष्यवाणीयां सच हुई है लेकिन अगर इनकी 2025 वाली भविष्यवाणी सच हो जाती है तो यूरोप में एक बड़ा संघर्ष शुरु हो जाएगा जिसकी वजह से जान-माल की हानी भी होगी तो वही बाबा वेंगा को टक्कर देने मैदान में उतर चुके है निकोलस औजला जिन्होंने भी 2025 को लेकर नयी भविष्यवाणी कर दि है जिसकी वजह से लोंगे में डर का माहौल है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें