Advertisement

इस 20 साल के लड़के ने की थी म्यांमार और थाईलैंड की तबाही की भविषय्वाणी !

म्यांमार और थाईलैंड में आये भूकंप को लेकर आज दुनिया सहम सी गई है. 7.7 की तीव्रता से आया भूकंप सैकड़ो लोगों की जान ले गया, लेकिन महज़ 20 साल के लड़के को इसका आभास पहले ही हो चुका था इस भूकंप के बारे में उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से पहले ही बता दिया था कौन है ये लड़का, आख़िर कैसे समय से पहले ही इन्हें इस घटना के बारे में पता लगा

30 Mar, 2025
( Updated: 30 Mar, 2025
04:05 PM )
इस 20 साल के लड़के ने की थी म्यांमार और थाईलैंड की तबाही की भविषय्वाणी !

म्यामांर और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद वहां इमारते मलबे में तब्दील हो गईं. कई लोगों की जान चली गई. तो कई लापता हो गए. आशियाने जमींदोज हो गए और न जाने कितने मासूम परिवार उजड़ गये, 7.7 की तीव्रता से आये इस भूकंप से हर कोई सदमे में है. हर न्यूज़ चैनल हर मीडिया प्लैटफार्म पर भूकंप से जुड़ी जन हानि की खबरे ही दिख रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक 20 साल के लड़के ने इस भूकंप के बारे में पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी जिसने पहले भी कई भविष्यवाणियां की है और वो सभी भविष्यवाणी सच भी हुई है तो चलिए जानते है कौन है ये लड़का जिसकी भविष्यवाणी ने दुनिया को हिला कर रखा है। 

महज़ 20 साल के अभिज्ञ पिछले 11 सालो से ज्योतिष विद्या सीख रहे हैं, कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले अभिज्ञ आनंद सबसे कम उम्र के ज्योतिष है, बचपन से ही अभिज्ञ को संस्कृत के प्रति बहुत लगाव था, इसलिए 7 साल की उम्र में उन्होने पूरी भगवत गीता कंठस्थ याद कर ली, धर्म के इस रास्ते पर चलने के लिए उनकी मां ने उन्हें प्रेरित किया और वर्तमान में अभिज्ञ एक यूट्यूब चैनल चलाते है जिसमें उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणी की है जो आगे चलकर सच साबित हुईं। 


भूकंप की भविष्यवाणी 

म्यांमार और थाईलैंड में आये इस भूकंप का आभास अभिज्ञ को पहले ही चुका था, उन्होंने इस भूकंप की भविष्यवाणी लगभग 3 हफ्ते ही कर दी थी, इतना ही नही उन्होंने तारीख़ के साथ जगहों के बारे में भी बताया था, इसके साथ ही टीवी 9 भारतवर्ष से इंटरव्यू देते हुए कहा था कि इस मार्ग पर चलने के लिए भगवान कृष्ण ने उन्हें गाइड किया था, पहले उन्होंने संस्कृत और ज्योतिषी सीखी और अब वो 1200 बच्चों और 150 शोधकर्ताओं को अपने इंस्टिट्यूट प्राजना ज्योतिष के ज़रिए पढ़ा भी रहे है जिसकी शुरुआत उन्होंने 2018 में की थी।

 

अभिज्ञ ने महज़ 12 साल की उम्र में ही वास्तु शास्त्र में ग्रेजुएशन कर ली थी इसके अलावा आपको बताते चले कि अभिज्ञ ने इससे पहले भी कई भविष्यवाणी की हुई है, जो सच में बदल गई है, जैसे की 2020 में कोविड जैसी महामारी की भविष्यवाणी , 2022 में रुस यूक्रेन के युद्ध को लेकर , 2023 में हमास टेरर अटैक, और 2024 में बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बारे में भी उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी और हाल ही में म्यांमार और थाईलैंड के भूकंप के बारे में भी उन्होंने पहले ही बता दिया, लेकिन ये कोई पहले व्यक्ति नही हैं जिन्होंने 2025 में घटने वाली भविष्यवाणी के बारे में बताया. बाबा वेंगा जैस कई महापुरुषों ने इस विश्व की पावन धरा पर जन्म लिया है जिसने भविष्य में होने वाली हर घटना के बारे में पहले ही बता दिया था… 

यह भी पढ़ें


बाबा वेंगा की भयानक भविष्यवाणी 

बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में सन् 1911 में हुआ था लगभग 86 की उम्र में उनका निधन हो गया था 12 साल की उम्र से ही बाबा वेंगा देख नही सकते थे, लेकिन इन्होंने साल 2025 को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की थी, जैसे की 2025 में यूरोप में विनाशकारी युद्ध की शुरुआत होगी जिसका परिणाम ये होगा की अधिकतर महाद्वीपों की आबादी नष्ट हो जायेगी, इसके साथ बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ये भी कहती है कि रुस आने वाले दिनो में दुनिया पर राज करेगा, इसके अलावा विनाशकारी प्राकृतिक आपदाएं घटित होने की जैसे अमेरिका के पश्चिमी तट पर भूकंप तूफ़ान और ज्वालामुखी फटने की संभावना है, हालाकि हम ऐसी किसी भी भविष्यवाणी को लेकर पुष्टी नही करते है।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें