बंगाल में मौजूद हैं मां दुर्गा के ये 12 शक्तिपीठ, नवरात्रि के दौरान उमड़ी है लाखों भक्तों की भीड़
पश्चिम बंगाल में स्थित हैं मां सती के 12 शक्तिपीठ. नवरात्रि के दौरान इन शक्तिपीठों की महत्ता और ज्यादा बढ़ जाती है. नवरात्रि के अवसर पर भक्त यहां के अलग-अलग शक्तिपीठों में दर्शन के लिए आते हैं. मान्यता है कि इस दौरान यहां पूजा करने से आध्यात्मिक शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है. तो आप भी पढ़िए कौनसे हैं ये शक्तिपीठ…
Follow Us:
पश्चिम बंगाल में आदिकाल से ही शक्ति उपासना की परंपरा रही है. शक्ति साधना के लिए बंगाल को विशेष महत्व दिया जाता है. प्राचीन ग्रंथों और पुराणों में वर्णित 51 शक्तिपीठों में से 12 पवित्र शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल में स्थित हैं. नवरात्रि और दुर्गापूजा के अवसर पर यहां विशेष धार्मिक आयोजन होते हैं और लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन 12 शक्तिपीठों के बारे में...
बंगाल में कहा गिरा था देवी सती का बायां हाथ
बहुला शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले से लगभग 8 किलोमीटर दूर केतुग्राम के निकट अजय नदी के तट पर बहुला शक्तिपीठ स्थित है. मान्यता है कि यहां माता सती का बायां हाथ या भुजा गिरी थी. इस स्थान पर देवी बहुला के रूप में पूजी जाती हैं और भैरव को भीरुक कहते हैं.
बंगाल में मौजूद दूसरा शक्तिपीठ
मंगल चंद्रिका शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के उजानी गांव में यह शक्तिपीठ स्थित है. यहां माता की दाईं कलाई गिरी थी. इस स्थान पर माता को मंगल चंद्रिका रूप में पूजा जाता है. साधक और भक्त यहां विशेषकर मंगलवार और नवरात्रि पर दर्शन करने आते हैं.
यहां गिरा था मां सती का बायां पैर
त्रिस्रोता-भ्रामरी शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले के सालबाड़ी ग्राम स्थित त्रिस्रोत स्थान पर माता का बायां पैर गिरा था. यहां देवी भ्रामरी के रूप में पूजी जाती हैं और शिव को अंबर या भैरवेश्वर कहा जाता है. भ्रामरी को मधुमक्खियों की देवी माना जाता है. देवी महात्म्य और देवी भागवत पुराण में उनकी महिमा का वर्णन मिलता है.
बंगाल में मौजूद चौथा शक्तिपीठ कौनसा है?
युगाद्या शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के खीरग्राम में युगाद्या शक्तिपीठ स्थित है. यहां माता सती के दाहिने पैर का अंगूठा गिरा था. यहां की शक्ति युगाद्या या भूतधात्री कहलाती हैं और शिव को क्षीरखंडक कहते हैं. यहां देवी युगाद्या की भद्रकाली मूर्ति विशेष आकर्षण है.
कालीघाट शक्तिपीठ बंगाल में कहा स्थित है?
कालीपीठ शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के कोलकाता का कालीघाट शक्तिपीठ सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. यहां माता के बाएं पैर का अंगूठा गिरा था. देवी यहां कालिका रूप में विराजमान हैं और भैरव को नकुशील कहा जाता है. कालीघाट मंदिर विश्वविख्यात है और लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष यहां दर्शन के लिए आते हैं.
यहां गिरा था देवी सती का मन
वक्रेश्वर शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दुबराजपुर स्टेशन से लगभग 7 किलोमीटर दूर वक्रेश्वर में यह पीठ स्थित है. पापहर नदी के तट पर यहां माता का मन गिरा था. यहां देवी महिषमर्दिनी के रूप में पूजी जाती हैं और भैरव वक्रनाथ कहलाते हैं.
देवगर्भा शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल में कहा स्थित है?
देवगर्भा शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलारपुर स्टेशन के निकट कोपई नदी के तट पर देवगर्भा शक्तिपीठ है. यहां माता की अस्थि गिरी थी. देवी यहां देवगर्भा के रूप में पूजी जाती हैं और भैरव रुरु नाम से विख्यात हैं.
देवी सती का आठवां शक्तिपीठ कहां है?
विभाष शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तामलुक गांव में स्थित है. यहां रूपनारायण नदी के तट पर माता का बायां टखना गिरा था. देवी कपालिनी भीमरूप कहलाती हैं और शिव शर्वानंद नाम से पूजित होते हैं. यहां वर्गभीमा का विशाल मंदिर आकर्षण का केंद्र है.
पश्चिम बंगाल में नौवा शक्तिपीठ कौनसा है?
अट्टहास शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के लाभपुर स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूर अट्टहास स्थान पर माता का नीचे वाला होंठ गिरा था. यहां देवी फुल्लरा के रूप में पूजी जाती हैं और शिव विश्वेश कहलाते हैं. यह स्थान शक्ति उपासना का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है.
नंदीपुर शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल में कहा स्थित है?
नंदीपुर शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया स्टेशन के समीप नंदीपुर गांव में यह शक्तिपीठ स्थित है. यहां माता का गले का हार गिरा था. यहां की शक्ति नंदिनी और भैरव नंदिकेश्वर कहे जाते हैं.
पश्चिम बंगाल में स्थित ग्यारहवें शक्तिपीठ की विशेषता
रत्नावली शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रत्नाकर नदी के तट पर यह शक्तिपीठ स्थित है. यहां माता का दाहिना कंधा गिरा था. देवी कुमारी रूप में पूजी जाती हैं और शिव भैरव कहलाते हैं. इस शक्तिपीठ को रत्नावली या देवी कुमारी पीठ भी कहा जाता है.
बारहवां शक्तिपीठ कौन सा है?
यह भी पढ़ें
नलहाटी शक्तिपीठ: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी स्टेशन के पास यह पीठ स्थित है. यहां माता के पैर की हड्डी गिरी थी. यहां देवी कालिका रूप में पूजी जाती हैं और भैरव योगेश कहलाते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें