Advertisement

4 June को लेकर PM Modi की तूफानी भविष्यवाणी से कांप उठा विरोधी खेमा

ओवैसी के गढ़ से पीएम मोदी की तूफ़ानी भविष्यवाणी अबकी बार मोदी ने दिखाई 4 जून की तस्वीर । रिज़ल्ट से पहले विरोधी ख़ेमे में पसरा सन्नाटा। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर

4 June को लेकर PM Modi की तूफानी भविष्यवाणी से कांप उठा विरोधी खेमा

देश का लोकसभा चुनाव शबाब पर है चुनावी मौसम में सियासी पारा सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है क्या भाजपा और क्या कांग्रेस, हर कोई केंद्र की सत्ता पर काबिज होने को बेताब है इन सबके बीच मोदी गारंटी के नाम पर भाजपा 400 का आँकड़ा छूना चाहती है संसद की चौखट से पीएम मोदी का संकल्प है 400 पार करना है और अब  ओवैसी के गढ़ से 4 जून की तस्वीर पूरी दुनिया को दिखाई है रिज़ल्ट से ठीक पहले 4 ज़ून को लेकर पीएम मोदी की तूफ़ानी भविष्यवाणी ने ऐसा धमाका किया है कि अभी से विरोधियों की परखच्चे उड़ गये हैं 4 जून को लेकर क्या कहती है हिंदू हदय सम्राट की भविष्यवाणी ? देखिये इस पर धर्म ज्ञान की ये ख़ास रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

सबसे बड़ी रियासतों में से एक मोतियों का शहर हैदराबाद, जिसने दशकों तक निज़ामों की हुकूमत देखी और आज झीलों के इसी शहर में ओवैसी की नाव पिछले 4 दशकों से तैर रहीं है ये देश का इकलौता ऐसा कॉस्मोपॉलिटन शहर है, जहाँ ईसाइयत, हिंदू धर्म, इस्लाम, जैनधर्म और जुईश धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं..यहाँ के हैदराबादियों ने खुद की एक भिन्न संस्कृति विकसित कर ली है, जिसमें तेलुगु लोगों की हिंदू विरासत और सदियों पुरानी इस्लामी परंपराओं का मिश्रण साफ़ झलकता है कांग्रेसियों के 1984 वाले जिस रिकॉर्ड को भाजपा तोड़ना चाह रही है, उस दौर में इंदिरा लहर भी हैदराबाद का इतिहास नहीं बदल पाया आज़ाद भारत के इतिहास में 1984 से लेकर अब तक, हैदराबाद की सीट ओवैसी बंधुओं का अभेद क़िला बना हुआ है यहाँ की 60 मुस्लिम आबादी और 40 फ़ीसदी हिंदुओं पर ओवैसी की पकड़ मदबूत है और ओवैसी के इस गढ़ से विरोधियों को ललकारते हुए पीएम मोदी ने 4 जून को लेकर धमाकेदार भविष्यवाणी की है नामुमिकन को मुमिकन कर दिखाने वाले पीएम मोदी की भविष्यवाणी में ऐसा क्या है, जो 4 जून के दिन होकर रहेगा।

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें