Advertisement

अमरनाथ गुफा का रहस्य: जहां शिवलिंग संग प्रकट होता है पार्वती पीठ, जानें महामाया शक्तिपीठ की अद्भुत कथा

अमरनाथ गुफा केवल शिवलिंग के लिए ही नहीं, बल्कि देवी सती के महामाया शक्तिपीठ के रूप में भी जानी जाती है, यहां उनका गला गिरा था. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से पाप नष्ट होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. 12,700 फीट ऊंचाई पर स्थित यह गुफा हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनती है. हर साल भक्त यहां लाखों की संख्या में दर्शन के लिए आते है.

Author
26 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:47 AM )
अमरनाथ गुफा का रहस्य: जहां शिवलिंग संग प्रकट होता है पार्वती पीठ, जानें महामाया शक्तिपीठ की अद्भुत कथा

भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक परंपरा में शक्ति उपासना का विशेष महत्व है. बहुत कम लोग जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा के भीतर जहां शिवलिंग के दर्शन होते हैं, वहीं बर्फ से स्वाभाविक रूप से निर्मित पार्वती पीठ भी दिखाई देता है, जिसे देवी सती के महामाया स्वरूप के रूप में पूजा जाता है. यही स्थान महामाया शक्तिपीठ कहलाता है, जो माता सती के 51 शक्तिपीठों में शामिल है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब माता सती ने अपने पिता दक्ष के यज्ञ में अपने पति को अपमानित होते देख आत्मदाह कर लिया, तब भगवान शिव उनके शव को लेकर दुखी होकर ब्रह्मांड पर घूमने लगे. भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता के अंगों को विभिन्न स्थानों पर गिराया ताकि शिवजी का विलाप शांत हो सके. जहां-जहां माता के अंग गिरे, वहां शक्तिपीठ स्थापित हुए.

जहां गिरा मां सती का गला वो कौनसा शक्तिपीठ कहलाया?
कश्मीर के पहलगाम स्थित अमरनाथ में माता सती का कंठ यानि गला गिरा था. इसी कारण यहां शक्तिपीठ की स्थापना हुई और माता को महामाया तथा भैरव को त्रिसंध्येश्वर नाम से पूजा जाने लगा. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं और भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

समुद्र तल से कितनी ऊंचाई पर स्थित है अमरनाथ गुफा?
अमरनाथ गुफा समुद्र तल से लगभग 12,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और श्रीनगर से लगभग 141 किलोमीटर दूर है. हर वर्ष जून से अगस्त के बीच स्थानीय प्रशासन और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया जाता है. हजारों-लाखों श्रद्धालु कठिन पर्वतीय मार्ग तय करके हिमलिंग और पार्वती पीठ के दर्शन करते हैं.

अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाला शिवलिंग
गुफा के भीतर मुख्य रूप से बर्फ से बना प्राकृतिक शिवलिंग दिखाई देता है, जिसे अमरनाथ का हिमलिंग कहा जाता है. इसी के साथ प्राकृतिक रूप से बर्फ से निर्मित एक पार्वती पीठ भी बनती है. यही पार्वती पीठ महामाया शक्तिपीठ के रूप में मान्य है.

यह भी पढ़ें

यहां पूजा करने से मिलता है शिवलोक!
अमरनाथ की इस गुफा में देवी महामाया और भगवान शिव के त्रिसंध्येश्वर रूप की संयुक्त उपासना का विशेष महत्व है. मान्यता है कि यहां विधिपूर्वक पूजा करने से भक्त को न केवल सांसारिक सुख-संपदा मिलती है, बल्कि उसे शिवलोक में भी स्थान प्राप्त होता है. यहां से प्राप्त होने वाला विभूति प्रसाद अत्यंत पवित्र माना जाता है और भक्त इसे अपने घर लेकर जाते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें