Advertisement

उत्तराखंड की इस गुफा में छिपा है स्वर्ग और नरक का द्वार, यहां मौजूद शिवलिंग का रहस्य जान हैरान रह जाएंगे आप!

वैसे तो उत्तराखंड में कई सारे मंदिर हैं जिनमें कई रहस्य छिपे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां मौजूद एक ऐसा मंदिर भी है जिसे स्वर्ग और नरक का द्वार कहा जाता है. जिसमें मौजूद शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्तों को 90 फीट गहरी गुफा में उतरना पड़ता है. इतना ही नहीं शिवलिंग का आकार भी हमेशा बढ़ता ही रहता है. पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें…

Author
11 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:59 AM )
उत्तराखंड की इस गुफा में छिपा है स्वर्ग और नरक का द्वार, यहां मौजूद शिवलिंग का रहस्य जान हैरान रह जाएंगे आप!

उत्तराखंड की गोद में बसे अनगिनत रहस्यमय स्थानों में से एक है पाताल भुवनेश्वर मंदिर. यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि अपने रहस्यों और प्राकृतिक संरचना के कारण यहां आने वाले हर व्यक्ति को चौंका देता है. कहा जाता है कि इस गुफा में दुनिया के खत्म होने का रहस्य छिपा हुआ है और यही बात इसे बाकी मंदिरों से अलग और विशेष बनाती है.

90 फीट गहरी सुरंगों को पार कर भक्त करते हैं पाताल भुवनेश्वर के दर्शन!

पाताल भुवनेश्वर मंदिर में जाने के लिए आपको इसकी 90 फीट गहरी गुफा में नीचे उतरना पड़ेगा, तब जाकर आप मुख्य मंदिर तक पहुंच पाएंगे, लेकिन नीचे उतरने के लिए कोई आरामदायक सीढ़ियां नहीं हैं, बल्कि आपको पतली और ऊबड़-खाबड़ सुरंगों के जरिए बड़ी सावधानी से उतरना होगा. अंदर जाने के लिए दोनों तरफ लोहे की चेन लगी हैं ताकि भक्त सुरक्षित उतर सकें. कहा जाता है कि जितनी कठिनाई अंदर जाने में होती है, उतनी ही बाहर निकलने में भी होती है, लेकिन भक्तों की आस्था इतनी गहरी है कि वे हर मुश्किल को पार कर यहां तक पहुंचते हैं.

गुफा में प्रवेश द्वार पर दिखती है शेषनाग की आकृति!

गुफा में प्रवेश करते ही आपको शेषनाग की आकृति दिखाई देती है. मान्यता है कि धरती इन्हीं के फन पर टिकी हुई है. स्थानीय लोग मानते हैं कि यहीं भगवान महादेव शिव निवास करते थे. इसी कारण यह स्थान देवभूमि के सबसे रहस्यमय और पूजनीय स्थलों में गिना जाता है.

मंदिर के अंदर चार द्वार का रहस्य!

मंदिर के भीतर स्वर्ग, नरक, मोक्ष और पाप के चार अद्भुत द्वार हैं. कहा जाता है कि यह द्वार जीवन के चार चरणों और कर्मों का प्रतीक हैं. इसके अलावा, यहां 33 करोड़ देवी-देवताओं के स्वरूप और भगवान गणेश के सिर के दर्शन एक साथ होते हैं.

गुफा में मौजूद शिवलिंग है बेहद अद्भुत!

यह भी पढ़ें

इस रहस्यमयी गुफा में स्थित शिवलिंग की एक विशेष मान्यता है. मान्यता है कि यह शिवलिंग लगातार बढ़ रहा है और जब यह गुफा की छत को छू लेगा, तो दुनिया का अंत हो जाएगा. साथ ही पाताल भुवनेश्वर मंदिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लगभग 160 मीटर लंबी और 90 फीट गहरी यह गुफा अपने आप में एक रहस्यलोक है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें