Advertisement

योगी के गृहमंत्री और पीएम बनने की तारीख़ आई सामने, टिकैत की भविष्यवाणी !

योगी की सत्ता में विकास की पटरी पर दौड़ रहा यूपी दिनों दिन आध्यात्म का केंद्र बनता जा रहा है। प्रदेश में तीर्थों की बदलती तस्वीर विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है। जिसका ताज़ा उदाहरण प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का विराट आयोजन है। 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में योगी सरकार की प्लैनिंग A1 रही, जिस कारण 66 करोड़ से ज़्यादा सनातनी यहाँ आकर त्रिवेणी संगम पर स्नान कर सके।

योगी के गृहमंत्री और पीएम बनने की तारीख़ आई सामने, टिकैत की भविष्यवाणी !

कहते हैं ना, प्रजा में राजा से ज्यादा, राजा के दण्ड का भय होना चाहिए। यूपी में भी योगी से ज़्यादा अपराधी उनके बुलडोज़र से ख़ौफ़ खाते हैं। योगी का बुलडोज़र ना जात देखता है और ना ही धर्म अपराध किया है, तो क़ानून के दायरे में ठोके जाओगे। जिस उत्तर प्रदेश में कभी गुंडाराज हुआ करता था। अपराध चरम सीमा पर रहा, आज वहाँ कदम रखने भर से माफ़ियाँ डॉन ख़ौफ़ खाते हैं। आजम खान हो या फिर मुख़्तार अंसारी प्रदेश के ज़्यादातर माफियाओं की ग़ैरक़ानूनी सरकारी संपत्ति योगी राज में कुर्क हो चुकी है। योगी की सत्ता में विकास की पटरी पर दौड़ रहा यूपी दिनों दिन आध्यात्म का केंद्र बनता जा रहा है। प्रदेश में तीर्थों की बदलती तस्वीर विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है। जिसका ताज़ा उदाहरण प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का विराट आयोजन है। 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में योगी सरकार की प्लैनिंग A1 रही, जिस कारण 66 करोड़ से ज़्यादा सनातनी यहाँ आकर त्रिवेणी संगम पर स्नान कर सके। 

दरअसल बाबा के काम करने का तरीक़ा ऐसा है कि जो काम अपने हाथ लिये, उसे पूरा करके ही छोड़ा है। फिर चाहे बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर हो या फिर अयोध्या में भव्य राम मंदिर योगी की सत्ता में जितनी रफ़्तार से हिंदू तीर्थों का उत्थान हुआ, उसी रफ़्तार से मुग़लों के नाम पर रखे गये गाँव, शहर , सड़क और इलाक़ों के नाम बदले गये। संत परंपरा का निर्वाहन करने वाले योगी बाबा जिस गोरखनाथ मठ से आते हैं, वहाँ से उनकी हिंदुत्व वादी छवि आज भी उनके विरोधियों पर हावी है। आलम ये है कि यूपी में योगी मॉडल फ़िट है और विश्व पटल पर योगी हिट हैं। इसी के चलते योगी में देश का अगला भविष्य देखा जाना शुरु हो चुका है, लेकिन योगी को यूपी से उठाकर किसकी कुर्सी पर बिठाया जाएगा ? क्या पीएम मोदी के रहते अमित शाह की कुर्सी ख़तरे में है ? योगी का प्रमोशन अब नहीं , तो फिर कब ? इन्हीं सवालों का जवाब किसान नेता राकेश टिकैत की भविष्यवाणी में छिपे हैं। टिकैत की भविष्यवाणी से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप क्यों मचा है ? 


मुज़फ़्फ़रनगर के सिसौली से आने वाले किसान नेता राकेश टिकैत इस नाम से इस शख्सियत से पूरी दुनिया वाक़िफ़ है क्योंकि इन्हीं के नेतृत्व में देश के किसानों ने मोदी सरकार द्वारा लाए गये तीन कृषि कानून का इस कदर विरोध किया कि, ना चाहकर भी पीएम मोदी को सामने आकर क़ानून को निरस्त करना पड़ा। किसान आंदोलन में ये सबसे चर्चित चेहरा रहे हैं, यही कारण है कि आज जब उनकी ज़ुबान पर योगी बाबा का नाम आया यूपी से दिल्ली तक में हड़कंप मच गया।  न्यूज़ प्लैटफॉम पर राकेश टिकैत ने योगी का आने वाला प़ॉलिटिकल फ्यूचर बताया है। अब सवाल उठता है कि आख़िर टिकैत की भविष्यवाणी पर इतना यक़ीन क्यों, इसके पीछे की वजह है सत्य सिद्ध होती उनकी पुरानी भविष्यवाणी। दरअसल 4 जून के नतीजों के बाद ना सिर्फ़ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बल्कि अन्य विपक्षी ताकते भी , इस बात की भविष्यवाणी करने लगे कि नतीजों के बाद योगी को सीएम की कुर्सी से हटा दिया जाएगा। जबकी टिकैत अपनी भविष्यवाणी पर डटे रहे कि कोई कहीं नहीं जाएगा।इतना ही नहीं, उस समय जब योगी की कुर्सी ख़तरे में थी, तभी योगी के प्रधानमंत्री बनने की टिकैत ने भविष्यवाणी कर डाली थी। दरअसल राकेश टिकैत डे वन से ही पीएम मोदी को राष्ट्रपति बनने और योगी के गृहमंत्री और फिर उसके बाद पीएम बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। हाल ही के एक मीडिया चैनल से बात करते हुए टिकैत ने अपनी इसी भविष्यवाणी को दोहराया है। बक़ायदा तारीख़ बताते हुए ये कहा है। 

यह भी पढ़ें


2.5 साल बाद योगी  आदित्यनाथ केंद्र सरकार में जाएँगे और गृह मंत्री बनेंगे, फिर इनका बुलडोज़र पूरे देश में चलेगा, इससे ये डरवाने का काम करेंगे। अभी कोई कही नहीं जा रहा है, योगी को 2034 तक पीएम बनाने का प्लान है और ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के राष्ट्रपति बनेंगे। हालाँकि टिकैत यूपी रिज़ल्ट पर अभी से भविष्यवाणी कर रहे हैं, उनका ये मानना है कि अबकी बार भाजपा यूपी में 140 से ज्यादा सीटें नहीं ला पायेगी। जबकी 2022 के चुनाव में योगी के नेतृत्व में 312 सीटों पर कमल खिला था। पिछले चुनाव में योगी ने कई इतिहास रचे थे। गौर करने वाली बात ये कि विरोधी भी  अब योगी के पीएम बनने की तारीख़ निकाल रहे हैं, लेकिन टिकैत के कहे अनुसार योगी पीएम से पहले गृहमंत्री बनेंगे, तो फिर पार्टी के चाणक्य अमित शाह कहां नज़र आएँगे ? 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें