Advertisement

Subramanian Swamy ने PM मोदी को लेकर कर दी धमाकेदार भविष्यवाणी

17 सितंबर के बाद बड़ा बदलाव, स्वामी की भविष्यवाणी या फिर चेतावनी ? अब क्या रिटायरमेंट का ऐलान होगा ? दूसरे किस तरीक़े से छीनी जाएगी कुर्सी ?

22 Aug, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
01:00 AM )
Subramanian Swamy ने PM मोदी को लेकर कर दी धमाकेदार भविष्यवाणी

4 जून के बाद से क्या पीएम मोदी की कुर्सी ख़तरे में हैं ? इसी एक सवाल को लेकर देश की राजनीति अब तक घूम रही है। इस पर देशभर के तमाम ज्योतिषाचार्यों की भविष्यवाणी हम आपके सामने लेकर आए और अब एक ऐसे राजनीतज्ञ, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी लेकर आए हैं, जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। बीजेपी में है, लेकिन पीएम मोदी पर ज़ुबानी प्रहार करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते हैं ना ही गांधी परिवार को बख्शा हुआ है और ना ही मोदी 3.0 को राहत की साँस लेने देते हैं। 17 सितंबर की रात ऐसा क्या होने वाला है कि अचानक से प्रधानमंत्री चेहरा ही बदल जाएगा। अबकी बार भाजपा वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज सुबह ट्वीट कर ऐसी क्या भविष्यवाणी कर डाली, जिससे विश्व जगत में खलबली मच गई है। क्या है ये पूरा मामला आईये आपको बताते हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी एक ऐसी प्रभावशाली शख़्सियत हैं जिनके बारे राजनीतिक गलियारों में कहा जाता है। इनकी ना दुश्मनी अच्छी है और ना ही ज़्यादा दोस्ती इतिहास गवाह है। सुब्रमण्यम स्वामी जिस किसी से ख़फ़ा हो जाते हैं, फिर तो उसे तब तक नहीं छोड़ते हैं, जब तक कि सबक़ ना सिखा दें। राजनीतिक पंडितों की मानें तो चाणक्य और नारद सुब्रमण्यम स्वामी में दोनों का ही वास है क्योंकि इनके पास सबका काला चिट्ठा जो होता है। जयललिता के पीछे पड़े तो, उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा तक देना पड़ा। वहीं गांधी परिवार की मुश्किलें इतनी बढ़ा रखी हैं कि किसी भी दिन जेल जा सकते है। भाजपाई हैं, लेकिन मोदी 3.0 को घेरने का एक भी मौक़ा छोड़ते नहीं है। अबकी बार स्वामी जी की एक भविष्यवाणी ने भाजपा ख़ेमे में हड़कंप मचा दिया है। 17 सितंबर और पीएम मोदी के 75 वें जन्मदिवस को लेकर स्वामी जी की भविष्यवाणी ने सत्ता और विपक्षी नेताओं को चौंका दिया है। इस पूरे मामले की ABC शुरु होती है, पीएम मोदी के आने वाले जन्मदिन को लेकर 17 सितंबर 1950  इसी तारीख़ पर गुजरात के वड़नगर में पीएम मोदी का जन्म हुआ और अब अगले महीने इसी दिन यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएँगे यानी की एक महीने बाद अपने जीवन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे, जिसे देखते हुए स्वामी ने बक़ायदा ट्वीट कर उनके सत्ता से हटने की भविष्यवाणी कर डाली है, ट्वीट कर इस बात की भविष्यवाणी की है। 

अगर मोदी 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन के बाद आरएसएस प्रचारक के संस्कार के प्रति प्रतिबद्ध होकर मार्ग दर्शन मंडल में जाने के लिए रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करते हैं तो उन्हें दूसरे तरीके से अपनी पीएम की कुर्सी खोनी पड़ेगी।'

यह भी पढ़ें

भारतीय राजनीति के पिछले 11 सालों में भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व को मार्गदर्शन मंडल में देखा गया है फिर चाहे वो चेहरा मुरली मनोहर जोशी जी का हो या फिर लाल कृष्ण अडवाणी जी का बढ़ती उम्र के कारण आनंदीबेन पटेल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा। 75 वाला फ़ंडा ऐसा है कि सुमित्रा महाजान तक चुनाव नहीं लड़ पाई हालाँकि अब पार्टी का कहना है कि 75 साल वाला कोई बंधन नहीं है। ख़ुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ये बयान दे चुके हैं कि बीजेपी के संविधान में 75 साल जैसी कोई बंदिश नहीं, 2024 ही नहीं, 2029 में भी PM बनेंगे मोदी’, लेकिन अगर सुब्रमण्यम स्वामी की भविष्यवाणी सत्य होती है, तो पीएम मोदी की कुर्सी जा सकती है और वो भी दूसरे तरीक़े से अब यहाँ सवाल उठता है कि दूसरे तरीक़ों का मतलब क्या है ? इसको लेकर स्वामी इस बात का इशारा कर चुके हैं कि गठबंधन की मजबूरी या फिर 'नैतिक दबाव' के चलते पीएम मोदी की कुर्सी जा सकती है। सौ बात की एक बात ये कि, अगर किसी कारण वश प्रधानमंत्री चेहरा बदलता है, तो उसकी जगह नया चेहरा किसका होगा। 


Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें