Advertisement

कई दिनों बाद खुलकर हंसे प्रेमानंद महाराज… भक्तों ने ली चैन की सांस, कहा- इसी पल का था इंतजार

इंस्टाग्राम अकाउंट bhajanmarg_official पर भक्तों ने लिए पोस्ट किया गया है. उसमें संत पहले की तरह ठहाके मारते हुए हंसते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर भक्तों ने खूब कमेंट किया.

कई दिनों बाद खुलकर हंसे प्रेमानंद महाराज… भक्तों ने ली चैन की सांस, कहा- इसी पल का था इंतजार
Premanand Maharaj

हाल के दिनों में प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब चल रही है. इसे लेकर वो सुर्खियों में बने हुए हैं. वह कई दिनों से रात्रि पदयात्रा में भी नहीं निकले हैं. लेकिन लोगों में उनकी आस्था उनके लिए प्यार इसती ज्यादा है कि लोग टकटकी लगाए देखते है. हालांकि इन सबके बीच एक वीडियो सामने आई जिसे देख लोगों ने राहत की सांस ली. इस वीडियो में महाराज की तबीयत काफी हद तक ठीक नजर आ रही है. ये वीडियो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट bhajanmarg_official पर भक्तों ने लिए पोस्ट किया गया है. उसमें संत पहले की तरह ठहाके मारते हुए हंसते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आखिरकार भक्तों ने राहत की सांस ली.

पिछले दिनों प्रेमानंद जी की सेहत को लेकर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसके बाद से उनके अनुयायी उनकी अच्छी सेहत की प्रार्थना कर रहे हैं. आपको बता दें कि संत प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनी फेल हो चुकी हैं. पिछले दिनों स्वास्थ्य समस्याओं के कारण महाराज जी ने अपनी पद यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. वायरल हो रहे अलग-अलग वीडियो के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.

क्या है वायरल वीडियो में ? 

वायरल वीडियो में एक भक्त कहता है कि प्राइवेट नौकरी में काम करने के दौरान छुट्टी नहीं मिलती है. जब बॉस या मैनेजर को यह बताते हैं कि घर या रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया है, तो तब जाकर छुट्टी मिलती है. इस पर बाकी भक्तों ने भी उसकी बात का समर्थन किया. वहीं, इतना सुनने के बाद महाराज जी की हंसी छूट गई. वो जोर-जोर से खिलखिलाने लगे.

प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि कलियुग का असर है ये. झूठ बोलना पाप है और सांसारिक जीवन में झूठ कतई नहीं बोलना चाहिए, भले ही भागवत कार्यों में आप झूठ बोलें, लेकिन व्यक्तिगत जीवन में कभी भी झूठ ना बोले. अगर भागवति कार्यों के लिए हम कहीं झूठ बोल देते हैं तो कोई परेशानी नहीं. मगर, सांसारिक कामों के लिए अगर आप झूठ बोल रहे हैं तो यह पाप है.

महाराज जी की एक हंसी के लिए भक्त इतने दिनों से इंतजार कर रहे तो वो आखिरकार भक्तों को देखने को मिल गई. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस एक हंसी ने मेरा पूरा दिन बना दिया. वहीं, एक अन्य ने लिखा कि आपकी एक मुस्कान देखकर सारे दुख दर्द दूर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें