Advertisement

प्रेमानंद महाराज ने बताए श्रीराधे के ऐसे 28 नाम, जिन्हें जपने मात्र से हो सकती है हर मनोकामना की पूर्ति

अगर आप भी पाना चाहते हैं राधा रानी की कृपा तो प्रेमानंद महराज द्वारा बताए गए इन 28 नामों का जाप जरुर करें. मान्यता है कि इन नामों के जाप से भक्तों की हर मनोकामना की पूर्ति होती है.

31 Aug, 2025
( Updated: 31 Aug, 2025
12:15 PM )
प्रेमानंद महाराज ने बताए श्रीराधे के ऐसे 28 नाम, जिन्हें जपने मात्र से हो सकती है हर मनोकामना की पूर्ति
AI Image

आज पूरे देश में राधा अष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. राधा रानी के भक्त उनके दर्शन और आशीर्वाद प्राप्ति के लिए मंदिर जा रहे हैं. उनके चरणों में अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अक्सर राधा रानी की भक्ति में मग्न रहने वाले प्रेमानंद महाराज ने मां राधे के ऐसे 28 नामों और कुछ मंत्रों के बारें में बताया है, जिनके उच्चारण मात्र से ही कई मनोकामना पूरी हो सकती है. बड़े से बड़ा संकट टल सकता है. आइए जानते हैं कौन से हैं ये नाम और मंत्र…

प्रेमानंद महाराज ने बताये मां राधे के 28 नाम

  • राधा
  •  रासेश्वरी
  • रम्या
  • कृष्णमत्राधिदेवता
  • सर्वाद्या
  • सर्ववंद्या
  • वृंदावनविहारिणी
  • वृंदा राधा
  • रमा
  • अशेषगोपीमंडलपूजिता
  • सत्या
  • सत्यपरा
  • सत्यभामा
  • श्रीकृष्णवल्लभा
  • वृषभानुसुता
  • गोपी
  • मूलप्रकृति
  • ईश्वरी
  • गान्धर्वा
  • राधिका
  • राम्या
  • रुक्मिणी
  • परमेश्वरी
  • परात्परतरा
  • पूर्णा
  • पूर्णचन्द्रविमानना
  • भुक्ति-मुक्तिप्रदा
  • भवव्याधि-विनाशिनी 

इन मंत्रों का करें उच्चारण 

मां राधे से जुड़े इस मंत्र का नियमित रुप से जाप करें. मंत्र है ऊँ श्री राधाकृष्णाय नम: इस मंत्र का अर्थ है श्री राधे और भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र स्वरुप को नमन करना. ये मंत्र राधाकृष्ण के अटूट प्रेम और एकता को दर्शाता है. साथ ही भक्त से ईश्वर का रिश्ता भी मजबूत करता है. इसका मंत्र का जाप रोजाना 108 बार करना चाहिए. इससे आप अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं. इसलिए अगर आप भी मानसिक शांति चाहते हैं तो इस मंत्र का जाप जरुर करें. 

यह भी पढ़ें

दूसरा मंत्र है जय श्री राधे. इस मंत्र का अर्थ है श्रीराधे की जय हो, राधा रानी की विजय हो. ये मंत्र बहुत ही सरल है, इसलिए इसका जाप आसानी से किया जा सकता है. इसलिए जब भी मौका मिले तो इस मंत्र का जाप जरुर करें. ये मंत्र राधा रानी के प्रति आपके प्रेम, भक्ति और समर्पण को व्यक्त करता है. इसलिए जब आप इस मंत्र का जाप करते है तो आप मां राधे को अपने आप से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें