Advertisement

कल्कि पीठाधीश्वर Acharya Pramod Krishnam ने 2029 की तस्वीर 2024 में दिखा दी

अगर 2024 में फिर से देश में पीएम मोदी की सत्ता रहती है, तो 2029 में उनका तीसरा कार्यकाल समाप्त होगा और उसी वक़्त कल्कि धाम मंदिर का उद्घाटन भी ऐसे में 2024 में 2029 की तस्वीर दिखाते हुए कल्कि पीठाधीश्वर ने भविष्य में होने वाली किस घटना का संकेत अभी से दे दिया है ।

कल्कि पीठाधीश्वर Acharya Pramod Krishnam ने 2029 की तस्वीर 2024 में दिखा दी

यह भी पढ़ें

री कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी जा चुकी है 5 एकड़ परिसर में 11 फीट ऊंचे चबूतरे पर मंदिर का निर्माण। आसमान को छूते 108 फ़ीट ऊँचे शिखर और 68 तीर्थों की स्थापना यानी की मंदिर निर्माण से प्रभु कल्कि की भव्य, दिव्य और नव्य नगरी बसाई जा रही है। समूचे विश्व में ये पहला ऐसा तीर्थस्थल होगा, जहां भगवान के अवतरित होने से पहले ही उनकी मूर्ति को स्थापित किया जाएग यानी की भगवान कल्कि की दिव्य प्रतिमा विराजमान होगी।अब जो कि कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम अनुसार, मंदिर का निर्माण कार्य आने वाले साढ़े चार सालों में पूर्ण हो जाएगा। इस कारण क्या भगवान कल्कि के विराजते ही देश की सत्ता पर एक नये चेहरे की ताजपोशी होगी ? आज ये सवाल इसलिए उठा है कि क्योंकि  22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों हुई और फिर 23 दिन बाद 14 फ़रवरी को कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी के हाथों हुआ।जिसे देखते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कलियुग और सत्युग का सेतु करार दिया। ऐसे में अगर 2024 में फिर से देश में पीएम मोदी की सत्ता रहती है, तो 2029 में उनका तीसरा कार्यकाल समाप्त होगा और उसी वक़्त कल्कि धाम मंदिर का उद्घाटन भी ऐसे में 2024 में 2029 की तस्वीर दिखाते हुए कल्कि पीठाधीश्वर ने भविष्य में होने वाली किस घटना का संकेत अभी से दे दिया है, सुनिये उन्हीं की ज़ुबानी । 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें