Advertisement

मोक्ष नगरी काशी में नवरात्रि की धूम, मां कात्यायनी की पूजा के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब, पुजारी ने बताया मंदिर का अनोखा महत्व

धर्म की नगरी काशी में मां कात्यायनी की भव्य पूजा ने श्रद्धालुओं के हृदय को मोहित कर लिया है. आज भारी संख्या में मां कात्यायनी के भक्त माता के मंदिर पहुंचे. ऐसे में मंदिर के पुजारी समेत भक्तों ने भी अलग-अलग जानकारी दी…

Author
27 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:38 AM )
मोक्ष नगरी काशी में नवरात्रि की धूम, मां कात्यायनी की पूजा के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब, पुजारी ने बताया मंदिर का अनोखा महत्व

धर्म की नगरी काशी में शारदीय नवरात्र की भव्यता अपने चरम पर है. सिंधिया घाट पर स्थित प्राचीन कात्यायनी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंगला आरती के बाद से मंदिर परिसर और आसपास की तंग गलियों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्त माता के दर्शन कर स्वयं को धन्य मान रहे हैं. मान्यता है कि माता कात्यायनी के दर्शन मात्र से भक्तों पर उनकी कृपा बरसती है, विशेषकर कुंवारी कन्याओं की विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं और उन्हें मनचाहा वर मिलता है.

कात्यायनी मंदिर, आत्मवीरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित है और इसे काशी का एकमात्र कात्यायनी मंदिर माना जाता है. मंदिर के महंत कुलदीप मिश्रा बताते हैं, "नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा होती है. यह मंदिर प्राचीन है और इसका विशेष महत्व है. कुंवारी कन्याएं, जिनके विवाह में रुकावटें आ रही हैं, वह माता को दही, हल्दी, पीला वस्त्र और पीला पेड़ा चढ़ाती हैं. परंपरा है कि सात मंगलवार तक यह पूजा करने से विवाह संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं और जल्द ही विवाह के योग बनते हैं.

श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को दी थी मां कात्यायनी की पूजा करने की सलाह!

मां कात्यायनी के एक भक्त के अनुसार नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का विशेष महत्व है. प्रथम दिन शैलपुत्री, द्वितीय दिन ब्रह्मचारिणी, तृतीय दिन चंद्रघंटा, चतुर्थ दिन कूष्मांडा, पंचम दिन स्कंदमाता और षष्ठी को माता कात्यायनी की पूजा होती है. माता कात्यायनी को पहले संकटा माता के नाम से भी जाना जाता था. पौराणिक कथा के अनुसार, जब युधिष्ठिर संकट में थे, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें माता की पूजा करने की सलाह दी थी. माता की कृपा से उनकी समस्याएं हल हुईं और वे विजयी हुए.

भक्तों ने बताया माता की पूजा महत्व

यह भी पढ़ें

इस बार नवरात्र 10 दिन तक चल रहा है, जिससे भक्तों का उत्साह और भी बढ़ गया है. दूसरी भक्त कहती हैं, हम पूरे नवरात्र मंदिर में सुबह की आरती में शामिल होते हैं. माता संकटा मैया जीवन के सारे संकट काटती हैं. नवरात्र के नौ दिन माता की पूजा का विशेष महत्व है. तीसरे भक्त ने कहा, हम माता की विधि-विधान से पूजा करते हैं, श्रृंगार करते हैं और भजन गाते हैं. मंदिर में भक्तों की भीड़ देखकर मन प्रसन्न हो जाता है. हम नौ दिन तक माता के दर्शन करने आते हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें