Advertisement

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कृष्ण जन्मभूमि से लेकर कसाब पर बोले कुछ ऐसा की सुनकर कट्टरपंथी चिढ़ जाएँगे

अब कोर्ट के फ़ैसले से श्री कृष्णजन्मूमि मसले की पिक्चर बदल चुकी है। जिस पर देवकी नंदन महाराज खुद को भविष्यवाणी करने से रोक नहीं पाए। विधर्मियों ताक़तों पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए ये तक कह दिया कि जब इस देश में कसाब को न्याय मिल सकता है तो श्री कृष्ण को क्यों नहीं !। 3 मिनट 4 सैकेंड के वीडियो में देवकीनंदन महाराज ने ऐसी क्या भविष्यवाणी कर डाली है, जिससे सर तन से जुटा गैंग बिलबिला उठा है।

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कृष्ण जन्मभूमि से लेकर कसाब पर बोले कुछ ऐसा की सुनकर कट्टरपंथी चिढ़ जाएँगे

मस्जिद मुक्त श्री कृष्ण जन्मभूमि की माँग करनी हो मथुरा की जामा मस्जिद के अस्तित्व पर सवाल उठाना हो या फिर सर तन से जुदा गैंग की औक़ात दिखानी हो। हर मोर्चे पर हर परिस्थिति में देवकी नंदन महाराज सनातन की चट्टान बनकर खड़े रहे।  ख़ुद को सनातनी बताते हैं और विधर्मियों को सच का आईना दिखाते है फ़िलहाल भारत से सात समंदर पार अमेरिका पहुँचे कथावाचक देवकीनंदन महाराज ख़ुशी से झूम रहे हैं क्योंकि कृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फ़ैसला क्या सुनाया, हिंदुओं के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई। 

यह भी पढ़ें

दशकों के इंतज़ार के बाद, अब जाकर हाईकोर्ट ने ये माना है कि ये मसला सुनने योग्य है। अब तक विपक्षी ताक़तें इस मसले में वरशिप एक्ट 91 का रोड़ा अटकती थी। लेकिन अब कोर्ट के फ़ैसले से श्री कृष्णजन्मूमि मसले की पिक्चर बदल चुकी है। जिस पर देवकी नंदन महाराज खुद को भविष्यवाणी करने से रोक नहीं पाए। विधर्मियों ताक़तों पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए ये तक कह दिया कि जब इस देश में कसाब को न्याय मिल सकता है तो श्री कृष्ण को क्यों नहीं ! 3 मिनट 4 सैकेंड के वीडियो में देवकीनंदन महाराज ने ऐसी क्या भविष्यवाणी कर डाली है, जिससे सर तन से जुटा गैंग बिलबिला उठा है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें