Advertisement

भाग्यनगर में संपन्न हुआ महायज्ञ, देश की तमाम गणमान्य हस्तियां पहुंची

भाग्यनगर में हिंदुओं ने एक साथ भरी हुंकार, मोदी के नेताओं ने मचाया धमाल, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने दिया संदेश, युवा चेतना के रोहित कुमार सिंह भी रहे मौजूद, देखिए पूरी खबर।

भाग्यनगर में संपन्न हुआ महायज्ञ, देश की तमाम गणमान्य हस्तियां पहुंची

देश की प्रगति, विश्व शांति और जनमानस के कल्याण के लिए हैदराबाद (भाग्यनगर) के सिकंदराबाद स्थित श्री सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर स्कन्दगिरी मठ में महायज्ञ का आयोजन हुआ । स्वामी अभिषेक बह्मचारी महाराज के सानिध्य में 11 से 13 अगस्त तक भगवती आद्यशक्ति राजराजेश्वरी ललिता त्रिपुरसुंदरी श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न हुआ। इस महायज्ञ का आयोजन युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कराया। इससे पहले में भी 9 शहरों में महायज्ञ संपन्न हो चुका है। भाग्यनगर में महायज्ञ का ये 10वां आयोजन था, जहां वरिष्ठ पुरोहितों की उपस्थिति में महायज्ञ संपन्न हुआ।

तीन दिन तक चले महायज्ञ में देशभर के तमाम सनातनी पहुंचे और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इसके अलावा देश के तमाम गणमान्य लोग भी इस महायज्ञ में शामिल हुए। श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ के पूर्णाहुति में बीजेपी तेलंगाना प्रदेश के महामंत्री संगठन चंद्रशेखर, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद डा. के लक्ष्मण, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरलीधर राव, पूर्व एमएलसी एन रामचन्द्र राव की की उपस्थिति रही।

वहीं इससे पहले बीजेपी तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष और भारत सरकार के कोयला विभाग के कैबिनेट मंत्री जी किशन रेड्डी, बीजेपी की फायरब्रांड नेता माधवी लता, सांसद कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, बीजेपी सांसद इटाला राजेंद्र बीजेपी विधायक पी राकेश रेड्डी, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पौत्र और बीजेपी प्रवक्ता सुभाष राव भी महायज्ञ में शामिल हुए।

तीन दिन तक चले आयोजन में देश भर के हिंदू पहुंचे, और देश की प्रगति के लिए कामना की, जिसके बाद स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा -माता ललिता के आशीर्वाद से देश के नागरिकों के श्रमबल से भारत माता के वैभव के वृद्धि हेतु काम करना है, सनातन धर्म सबका है यहां सबका सम्मान है, पद पाने के चक्कर में कुछ लोग आजकल सनातन के विरुद्ध में खड़े हैं उनका कुछ नहीं होने वाला है, देश में सभी वर्गों की प्रगति हो यही रामराज्य है, ईश्वर से लड़ने की क्षमता किसी में नहीं है, शीघ्र ही माता ललिता के प्रसन्नता हेतु एवं देश के उत्थान हेतु 5 कोटि श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

वहीं इस महायज्ञ का आयोजन कराने वाले युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा -भारत का प्रगति हो रहा है और इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान हेतु सबको आगे आना होगा, सनातन के भाव को दुनिया में ले जाना है, पहले लोग भारत को आंख दिखाते थे लेकिन आज सभी लोग भारत के नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं, 2047 तक भारत को दुनिया का सिरमौर बनाना है।

महायज्ञ के दौरान लगातार भंडारा चलता रहा, जहां हज़ारों की संख्या में पहुंचर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पी नवीन राव, सुधाकर शर्मा, कराते कल्याणी, के हरिनाथ, राजीव राय अप्पू, मुकेश पांडेय, विश्वजीत सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें