Advertisement

हरियाली तीज 2025: आज के दिन ये 5 उपाय ज़रूर करें, पूरी होगी हर मनोकामना!

हरियाली तीज 2025 केवल व्रत, पूजा और श्रृंगार का पर्व नहीं है—यह एक आत्मिक यात्रा का दिन भी हो सकता है. इस लेख में जानिए पांच ऐसे खास उपाय जो परंपरा से हटकर हैं, लेकिन मन की गहराइयों से जुड़ते हैं. आत्मचिंतन, सकारात्मक संकल्प, रिश्तों की मरम्मत, प्रकृति से जुड़ाव और खुद से प्रेम—इन उपायों को अपनाइए और देखें कैसे आपकी मनोकामनाएं धीरे-धीरे पूरी होने लगती हैं. हरियाली तीज को सिर्फ एक रस्म न मानें, इसे बनाएं स्वयं को समझने और संवारने का पर्व.

27 Jul, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
12:32 AM )
हरियाली तीज 2025: आज के दिन ये 5 उपाय ज़रूर करें, पूरी होगी हर मनोकामना!

हरियाली तीज का पर्व भारतीय स्त्रियों के जीवन में केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक और भावनात्मक ऊर्जा से भर देने वाला दिन होता है. सावन की हरियाली के बीच यह तीज स्त्री के भीतर छिपी शक्ति, प्रेम और धैर्य का उत्सव है. हालांकि पारंपरिक रूप से यह दिन व्रत, शिव-पार्वती की पूजा, और सुहाग सामग्री के आदान-प्रदान से जुड़ा है, लेकिन आज के दौर में यह पर्व एक और गहरा संदेश देता है-स्वयं से जुड़ने का, आत्मबोध का, और अपने भीतर की इच्छाओं को दिशा देने का. हरियाली तीज 2025 में क्यों न हम इस दिन को एक आत्मिक पुनर्जन्म की तरह लें? एक ऐसा अवसर जहां हम अपने भीतर झांकें, भावनाओं की गहराई को समझें और कुछ ऐसे आत्मिक, व्यावहारिक और भावनात्मक उपाय करें जो हमारी मनोकामनाओं की पूर्ति में भीतर से मदद करे.

यह पर्व केवल ‘क्या चढ़ाना है’, ‘कितने व्रत करने हैं’ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूछने का दिन है – “मैं क्या हूं, और मुझे क्या चाहिए?”

स्वयं से जुड़ने का समय

हरियाली तीज नाम से ही प्रकृति की ओर संकेत करता है. जब चारों ओर पेड़-पौधे लहराते हैं, तो क्यों न हम भी अपने जीवन में एक हरियाली, एक ताजगी भरें? यह तीज एक ऐसा अवसर है जब आप खुद से एक गहरी बातचीत कर सकती हैं. किसी शांत कोने में बैठिए, एक कागज़ लीजिए, और लिखिए — “मेरी तीन सबसे बड़ी इच्छाएं क्या हैं?” जब आप उन्हें स्पष्ट करेंगी, तो उनकी पूर्ति की ऊर्जा स्वयं सृजित होगी.

प्रकृति के संग एकत्व

हरियाली तीज सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं होनी चाहिए. एक पौधा लगाना, किसी पुराने पेड़ के नीचे बैठकर ध्यान लगाना या अपनी बालकनी में रखे गमलों को पानी देना — ये छोटे से काम भी गहरा आध्यात्मिक प्रभाव डालते हैं. प्रकृति के साथ जुड़ना, ब्रह्मांड की ऊर्जा से जुड़ना है. यह जुड़ाव न केवल तनाव कम करता है, बल्कि आपकी मुरादों की ऊर्जा को सक्रिय करता है.

रिश्तों में मिठास

कई बार हमारी अधूरी इच्छाओं के रास्ते में हमारे ही रिश्तों की दीवारें खड़ी होती हैं. यह तीज, उन दरारों को भरने का दिन हो सकता है. किसी से सालों से बात नहीं की? मन में कोई बोझ है? एक मैसेज कर दीजिए, एक फोन कॉल कर लीजिए. दिल हल्का होता है, तो दुआएं तेज़ी से ऊपर जाती हैं. और सबसे बड़ी बात — खुद को भी माफ़ कीजिए.

स्वयं को सजा

श्रृंगार सिर्फ सौंदर्य नहीं होता, वह स्व-आदर और आत्म-प्रेम का प्रतीक है. जब आप अच्छा पहनती हैं, मेहंदी लगाती हैं, आईना देखकर मुस्कुराती हैं — तब ब्रह्मांड को एक संकेत मिलता है कि आप खुद को प्रेम और सम्मान देने योग्य समझती हैं. और यही भावना आपकी ओर प्रेम, सफलता और सौभाग्य को खींचती है.

सकारात्मक संकल्प

हरियाली तीज पर एक संकल्प लीजिए अपनी सोच को दिशा दीजिए, ब्रह्मांड को बताइए आप क्या चाहती हैं- एक पॉजिटिव इरादा.
जैसे:

यह भी पढ़ें

  • “मैं खुद को हर परिस्थिति में मजबूत बनाऊंगी.”
  • “मैं अपनी खुशी के लिए जिम्मेदार हूं.”
  • “मैं अपने जीवनसाथी को खुले दिल से स्वीकार करूंगी.”
    इन वाक्यों को दिन में तीन बार दोहराइए. यह साधारण लग सकता है, लेकिन यही आत्मिक प्रोग्रामिंग आपके जीवन की दिशा बदल सकती है.

हरियाली तीज 2025 को इस बार केवल एक धार्मिक आयोजन न बनाएं. इसे एक अंतर्मन से जुड़ने का अवसर बनाएं. अपनी ऊर्जा को पहचानिए, भावनाओं को सम्मान दीजिए और ऐसे उपाय कीजिए जो आपको भीतर से मजबूत करें. जब आपकी आत्मा से “हां” की आवाज़ आती है, तो ब्रह्मांड भी आपकी हर “मुराद” को “पूरा” कर देता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें