जगन्नाथ मंदिर के ध्वज पर बैठा गरुड़, दिव्य घटना को देख श्रद्धालु भी हुए हैरान, जानिए किस बात का है संकेत
इस बार फिर यह मंदिर भक्तों के बीच सुर्खियों में बन गया है. प्रभु जगन्नाथ के भक्त उस वक्त हैरान रह गए, जब एक गरुड़ सीधे मंदिर के नीलचक्र पर लगे पतितपावन ध्वज पर आकर बैठ गया.
Follow Us:
ओडिशा में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर के बारे में आखिर कौन नहीं जानता. आए दिन भक्त यहां अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए ज़रूर जाते हैं. इस बार फिर यह मंदिर भक्तों के बीच सुर्खियों में बन गया है. प्रभु जगन्नाथ के भक्त उस वक्त हैरान रह गए, जब एक गरुड़ सीधे मंदिर के नीलचक्र पर लगे पतितपावन ध्वज पर आकर बैठ गया. सभी भक्त यह देखकर आश्चर्यचकित रह गए. कोई इसे प्रभु जगन्नाथ की लीला कहने लगा तो कोई इसे अशुभ संकेत मानने लगा. लेकिन कुछ ऐसे भी श्रद्धालु हैं जो इस घटना को शुभ संकेत के रूप में देख रहे हैं.
क्या है पुराणों में गरुड़ पक्षी का महत्व?
गरुड़ पक्षी को पुराणों में शक्ति और साहस का प्रतीक माना गया है. गरुड़ आकाश में सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी माना गया है इसलिए इसे स्वतंत्रता और ज्ञान का प्रतीक भी माना गया है. इसके अलावा गरुड़ को सांपों का शत्रु भी कहा जाता है इसलिए यह बुराई, पाप और नकारात्मक शक्तियों पर विजय का प्रतीक भी होता है.
जगन्नाथ मंदिर के ध्वज पर गरुड़ का बैठना किस बात का संकेत?
जगन्नाथ मंदिर की परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं में गरुड़ का विशेष महत्व है. क्योंकि भगवान विष्णु को ही भगवान जगन्नाथ का रूप माना जाता है और भगवान विष्णु के वाहन हैं गरुड़. पुराणों के अनुसार गरुड़ जहां बैठते हैं वहां दुष्ट शक्तियां और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती हैं, इसलिए इसे भगवान की विशेष कृपा, सुरक्षा और संरक्षण का प्रतीक माना जाता है. स्थानीय मान्यताओं में भी यह घटना भक्तों के लिए सुख-समृद्धि और शांति का संदेश लेकर आने वाली मानी जाती है.
यह भी पढ़ें
घटना को लेकर मंदिर प्रशासन ने क्या जानकारी दी?
पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने इस पूरी घटना को लेकर स्पष्ट किया है कि गरुड़ का मंदिर के ध्वज पर बैठने से श्रीमंदिर की किसी भी गतिविधि जैसे कि दैनिक पूजा या फिर परंपरा किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होता है. इससे पहले अप्रैल के महीने में भी एक गरुड़ को उड़ते हुए देखा गया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लेकिन आपका इस दिव्य घटना पर क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर ज़रूर बताएं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें