Advertisement

चौथा नवरात्रि: आज है अपनी मुस्कान से ब्रह्मांड की उत्पत्ति करने वाली मां कूष्मांडा का दिन, विद्यार्थियों के लिए है खास महत्व, जानें पूजन विधि

नवरात्रि का पर्व जारी है. आज का दिन यानि गुरुवार देवी कूष्मांडा को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दौरान देवी की पूजा-अर्चना करने से सभी रुके हुए कार्य सफल होते हैं. जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. जानें इस खास दिन में पूजन का महत्व…

25 Sep, 2025
( Updated: 25 Sep, 2025
05:30 AM )
चौथा नवरात्रि: आज है अपनी मुस्कान से ब्रह्मांड की उत्पत्ति करने वाली मां कूष्मांडा का दिन, विद्यार्थियों के लिए है खास महत्व, जानें पूजन विधि
AI Image

शारदीय नवरात्रि जारी है और आज यानि गुरुवार को चौथा दिन है. यह पावन दिन मां कूष्मांडा को समर्पित है. मान्यता है कि मां कूष्मांडा की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन है देवी कूष्मांडा जिन्होंने अपनी हल्की सी मुस्कान से ब्रह्मांड का निर्माण किया था? आखिर ये दिन विद्यार्थियों के लिए क्यों खास रहता है? और इस दौरान साधक को मां की पूजा करने का क्या फल प्राप्त होता है?

द्रिक पंचांग के अनुसार, इस दिन सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे. अभिजीत मुहूर्त सुबह के 11 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 37 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर के 1 बजकर 43 मिनट से शुरू होकर 3 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.

नवरात्र में विद्यार्थियों को क्यों करनी चाहिए मां कूष्मांडा की पूजा?
दुर्गा पुराण में उल्लेखित है कि मां कूष्मांडा को ब्रह्मांड की उत्पत्ति करने वाली माना जाता है. मान्यता है कि विद्यार्थियों को नवरात्रि में मां कूष्मांडा की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे उनकी बुद्धि का विकास तेजी से होता है.

देवी कूष्मांडा ने ब्रह्मांड का निर्माण कैसे किया?
देवी भागवत पुराण के अनुसार, माता रानी ने अपनी हल्की सी मुस्कान से ब्रह्मांड का निर्माण किया था. इसी कारण उन्हें कूष्मांडा देवी कहा जाता है. सृष्टि के आरंभ में अंधकार था, जिसे मां ने अपनी हंसी से दूर किया. उनमें सूर्य की गर्मी सहने की शक्ति है. इसी कारण उनकी पूजा करने से भक्तों को शक्ति और ऊर्जा मिलती है.

क्या मां कूष्मांडा की पूजा से सफल होंगे रूके हुए कार्य?
मां कूष्मांडा की पूजा करने से सभी कार्य पूरे होते हैं और जिन कार्यों में रुकावट आती है, वे भी बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं. मां की पूजा करने से भक्तों को सुख और सौभाग्य मिलता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं जीवन में सफल होना तो नवरात्रि के चौथे दिन देवी कूष्मांडा की पूजा जरूर करें. साथ ही इस दिन रॉयल ब्लू रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. यह रंग शक्ति, समृद्धि, आत्मविश्वास और विचारों में गहराई का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें

किस तरह करें मां कूष्मांडा की पूजा?
माता की विधि-विधान से पूजा करने के लिए आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, साफ वस्त्र पहनें और माता की चौकी को साफ करें. अब माता को पान, सुपारी, फूल, फल आदि अर्पित करें, साथ ही श्रृंगार का सामान भी चढ़ाएं, जिसमें लाल चुनरी, सिंदूर, अक्षत, लाल पुष्प विशेषकर गुड़हल, चंदन, रोली आदि शामिल हों. इसके बाद उन्हें फल, मिठाई, या अन्य सात्विक भोग अर्पित करें. मां कूष्मांडा को मालपुआ प्रिय है, हो सके तो उन्हें भोग लगा सकते हैं. माता के सामने घी का दीपक और धूपबत्ती जलाएं. आप चाहें तो दुर्गा सप्तशती का पाठ या फिर दुर्गा चालीसा कर सकते हैं. अंत में मां दुर्गा की आरती करें और आचमन कर पूरे घर में आरती दिखाना न भूलें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें