Advertisement

शनिवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना भुगतना पड़ेगा नुकसान

शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास होता है और कुछ सरल लेकिन प्रभावशाली उपायों से आप उनके आशीर्वाद को प्राप्त कर सकते हैं। चाहे जीवन में लगातार असफलता मिल रही हो, करियर में रुकावटें हों या पारिवारिक

शनिवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना भुगतना पड़ेगा नुकसान
शनिवार… एक ऐसा दिन जिसे लेकर आमजन से लेकर साधु-संतों तक में एक अलग ही श्रद्धा और भय दोनों की भावना देखी जाती है. हिन्दू धर्म में इस दिन को न्याय के देवता भगवान शनिदेव को समर्पित किया गया है. शनि को कर्म, न्याय और दंड का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर शनिदेव प्रसन्न हो जाएं, उसकी किस्मत चमक उठती है. वहीं, जो उनकी उपेक्षा करे, उसका जीवन संघर्षों से भर जाता है. शनिवार को किए गए कुछ खास उपाय व्यक्ति के जीवन की दिशा बदल सकते हैं. इस लेख में हम ऐसे ही गूढ़ और रहस्यमयी चार उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, जो न सिर्फ शनि के क्रोध को शांत करते हैं, बल्कि आपको सफलता की दौड़ में सबसे आगे ला सकते हैं.

बरगद की जड़ में मीठा दूध चढ़ाने का चमत्कारी उपाय
शनिवार की सुबह यदि मन में भक्ति और श्रद्धा के साथ शुरू हो, तो पूरा दिन सकारात्मकता से भर जाता है. इसी विश्वास के साथ पहला उपाय है – बरगद के वृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाना यह एक अत्यंत प्राचीन और चमत्कारी परंपरा है. शास्त्रों के अनुसार, बरगद का वृक्ष त्रिदेवों का वास स्थल माना गया है. जब आप शनिवार को इस वृक्ष की जड़ों में मीठा दूध चढ़ाते हैं, तो आपके अंदर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होने लगती है.

यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी है जो नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं, परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं या व्यापार में लगातार घाटा झेल रहे हैं. माना जाता है कि इस क्रिया से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के कर्मों को शुभ फल में बदल देते हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.

नारियल का गुप्त उपाय[
यदि आप किसी लंबे समय से चली आ रही परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन यह विशेष उपाय जरूर करें. एक साबुत नारियल लें और उसका ऊपरी सिरा काट लें. अब इस नारियल में गेंहू का आटा, बूरा और शक्कर भर दें. फिर उसे एक ऐसे स्थान पर जाकर मिट्टी में दबा दें, जहां कोई देख न रहा हो. ध्यान रखें कि नारियल का ऊपरी भाग मिट्टी के ऊपर रहना चाहिए.

यह उपाय लाल किताब और तंत्र विद्या दोनों में अत्यंत प्रभावशाली माना गया है. कहा जाता है कि यह उपाय शनि की महादशा या साढ़े साती से ग्रस्त लोगों के लिए संजीवनी समान होता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है. इस टोटके को करते समय मौन रहना आवश्यक है. तभी यह पूरी तरह से प्रभाव दिखाता है.

शनिवार को करें हनुमान और काली माता के दर्शन
शनिदेव का संबंध बजरंगबली और काली माता से गहराई से जुड़ा हुआ है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, हनुमानजी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनसे शनिदेव डरते हैं. यही कारण है कि शनिवार को हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा करना अत्यंत लाभकारी होता है. कहते हैं कि यदि शनिवार को बजरंगबली के साथ-साथ काली माता के मंदिर में भी दर्शन किए जाएं, तो जीवन की कठिनाइयाँ बहुत तेज़ी से दूर होने लगती हैं. विशेषकर कोर्ट-कचहरी, शत्रु बाधा, नौकरी की समस्या या मानसिक तनाव जैसी समस्याओं में यह उपाय कारगर सिद्ध होता है.

हनुमानजी को चोला चढ़ाना, सिंदूर अर्पित करना और हनुमान चालीसा का पाठ शनिदेव को शांत करता है. वहीं, काली माता की पूजा आत्मबल और निर्णय क्षमता को बढ़ाती है.

शनि गायत्री मंत्र का जाप
शनिवार के दिन किया गया शनि गायत्री मंत्र का जाप जीवन में गजब का बदलाव ला सकता है. यह न केवल शनि के दुष्प्रभावों को कम करता है, बल्कि व्यक्ति की मानसिक शक्ति, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को भी सशक्त बनाता है. मंत्र इस प्रकार है  ॐ भग-भवाय विद्महे मृत्युरूपाय धीमहि. तन्नो शनिः प्रचोदयात्.. इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार रुद्राक्ष की माला से करें. जाप करते समय शांत और एकांत स्थान का चयन करें. मन में किसी प्रकार की नकारात्मक भावना न हो. यदि यह जाप नियमित रूप से हर शनिवार किया जाए, तो शनि की महादशा, ढैय्या या साढ़ेसाती का प्रभाव धीमा हो जाता है और व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति का वास होता है. कई ज्योतिषियों के अनुसार यह उपाय नौकरी, व्यवसाय, विवाह और मानसिक शांति में अद्भुत सुधार करता है.

शनिवार को भूलकर भी न करें ये कार्य
जैसे शनिवार को कुछ कार्य करने से शुभ फल मिलता है, वैसे ही कुछ कार्य ऐसे भी हैं जिन्हें करने से शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं. शनिवार को मांस-मदिरा का सेवन पूरी तरह से वर्जित है. इसे करने से व्यक्ति की ऊर्जा नीचे गिरती है और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ने लगता है. इसके अलावा इस दिन दूसरों का अपमान करना, काले वस्त्र पहनकर अहंकार में घूमना, या बेसबब किसी जानवर को चोट पहुँचाना शनिदेव के क्रोध को आमंत्रित करता है. शनि ऐसे कर्मों के लिए दंडित करते हैं. अतः शनिवार को सत्कर्म, सेवा और संयम का पालन करना ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है.

शनिवार का दिन एक अद्भुत रहस्य से भरा हुआ दिन है. अगर आप अपने जीवन में सफलता, सम्मान और मानसिक शांति चाहते हैं तो शनिदेव के बताए मार्ग पर चलना ही होगा. इस लेख में बताए गए चार उपाय बरगद की जड़ में दूध चढ़ाना, नारियल का टोटका, हनुमान-काली मंदिर दर्शन, और शनि गायत्री मंत्र जाप शनि की कृपा पाने के अचूक और परीक्षित साधन हैं.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें