Advertisement

शनि जयंती पर करें ये आसान उपाय, शनि दोष से मिलेगा छुटकारा

शनि जयंती को इतना खास क्यों माना जाता है और इसकी पूजा कैसे करनी चाहिए. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. इसीलिए उनकी पूजा में विशेष ध्यान रखना चाहिए.

nmf-author
15 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
04:53 AM )
शनि जयंती पर करें ये आसान उपाय, शनि दोष से मिलेगा छुटकारा
शनि जंयती पर न्याय के देवता शनि देव को समर्पित होता है. कहा जाता है कि अगर आज के दिन सही विधि से पूजा की जाए, तो शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे सभी कष्ट दूर हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि शनि जयंती को इतना खास क्यों माना जाता है और इसकी पूजा कैसे करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक पूजा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में स्थिरता और  समृद्धि आती है. 6 जून 2025 को पूरे भारतवर्ष में शनि जयंती मनाई जाएगी. यह दिन शनिवार के देवता शनि देव के जन्म के पर्व के रूप में विख्यात है. शनि देव को न्याय का कारक माना गया है, और उनकी कृपा पाने के लिए भक्तजन इस दिन उपवास और पूजा-अर्चना करते हैं. पुराणों में वर्णन है कि शनि देव का स्वरूप काला और धूम्रवर्ण है तथा वह अपने हाथ में शूल लिए न्याय के नियम चलाते हैं.

क्या है शुभ मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि 26 मई को दोपहर 12.11 बजे लगेगी और 27 मई को सुबह 8.31 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि की वजह से शनि जयंती 27 मई, मंगलवार को मनाई जाएगी. शनि जयंती यानी ज्येष्ठ मास की अमवास्या पर उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में वट सावित्री व्रत भी किया जाता है.

क्या है शनि जयंती पर पूजा की वीधि

सबसे पहले सुबह-सुबह सूर्योदय के पहले उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें. इसके बाद शनि मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें. और मन में उनके मंत्र का जाप करें. फिर मंदिर में दिया जलें. इसका लाभ यह है कि जिन लोगों के कुंडली में शनि की दशा हुई हो उनकी परेशानियां कम होती हैं, और जीवन में स्थिरता आती है. शनि जयंती के दिन शनि मंदिरों में विशेष दुर्वास यज्ञ और हवन की व्यवस्था रहती है. जहां चावल, काले तिल और कपूर का दान करके भी शनि की कृपा प्राप्त की जाती है.

पूजा में क्या करें क्या ना करें

शनि जयंती के दिन शास्त्रों में कुछ कामों से बचने की सलाह दी गई है. सबसे पहले इस दिन शव-संग या किसी मृत व्यक्ति के घर जाने से बचें ऐसा माना जाता है कि शनि देव को शांति प्रियता से अधीरता नहीं भाती इसलिए शनि जयंती पर शोक और मृत्यु की याद दूर रखें. दूसरे, इस पर्व के दिन लोहा, शंका धातु या लौह-वस्त्र का प्रयोग वर्जित है क्योंकि शनि देव का स्वरूप धातु और शूल के रूप में है इसलिए उनका सीधा सामना करना अशुभ माना गया है. तीसरे, काले वस्त्र पहनना इस दिन टाला जाना चाहिए. शनि देव स्वयं काले रंग के अधिपति हैं अतः भक्तों को सफेद या हल्के रंग के वस्त्र धारण कर पूजा करनी चाहिए.

व्रत और दान-पुण्य करें

शनि जयंती पर शनिवार का व्रत रखकर हल्का भोजन करें व्रत में काले तिल, चावल, सफेद उड़द दाल का प्रसाद तैयार करें, तथा गरीबों और जरूरतमंदों में दान करें शनि जयंती के अवसर पर काले तिल का दान स्वास्थ्य और समृद्धि के संकेतक माने गए हैं, साथ ही नीलों चढ़ाना शनि देव को विशेष प्रिय है इसलिए नीले फूल, नीली चादर या नीला वस्त्र दान करने से जातक की मनोकामना पूर्ण होती है.

शनि जयंती पर करें ये  उपाय

शनि दोष से मुक्ति के लिए शनि जयंती पर सोने का दान, लोहा चढ़ाना, नीलम रत्न धारण आदि उपाय बताए गए हैं. पुराणों में उल्लेख है कि जिनकी कुंडली में शनि दोष हो वे बुधवार और शनिवार को गाय के दूध में काला तिल मिलाकर पीएं इससे ग्रहों की दशा में सुधार आता है. इसके अलावा देवदारु का दीपक जला कर शनि स्तोत्र का पाठ करने से भी शनि दोष का प्रभाव कम होता है. आजकल जीवन की तेज़ रफ़्तार और सामाजिक असंतुलन के दौर में शनि जयंती हमें न्याय, धैर्य और संयम का पाठ पढ़ाती है. शनि देव का खगोलीय प्रभाव कठोर परिश्रम और नियमितता पर आधारित है. अतः शनि जयंती के दिन हम सभी को अपने कर्मों और योजनाओं का मूल्यांकन कर सुधार के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए.

शनि जयंती पर शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय

शनि जयंती पर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं. इस दिन पीपल का पौधा भी लगा सकते हैं. जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. शनि जयती पर हनुमान जी और शिवजी का पूजन भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

शास्त्रों द्वारा बताए गए निषिद्ध कार्य से बचना भी अत्यंत आवश्यक है. अगर हम इन परंपराओं का पालन मनःपूर्वक करेंगे तो शनि देव की अनुकम्पा से जीवन में आने वाली विघ्न बाधाएं नष्ट हो जाएंगी. साथ ही अगर शनि देव खुश होंगे तो आपके जिवन में खुशहाली आएगी. और जाने-अंजाने में आपसे कोई गलती हुई हो तो उसे शनि देव माफ भी कर देते हैं. 6 जून की शनि जयंती न सिर्फ एक धार्मिक पर्व है बल्कि यह व्यक्तिगत और सामाजिक सुधार का अवसर भी प्रदान करती है. इस दिन की पूजा, व्रत और दान से जीवन में स्थिरता, समरसता और समृद्धि आती है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें