Advertisement

Chhath Puja 2025: आखिर क्यों केले के पत्ते और आम की लकड़ी के बिना अधूरा है छठ का त्योहार? जानें इसके पीछे की वजह

दिवाली के छह दिन बाद छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान भगवान सूर्य और छठी मैया की आराधना की जाती है. ऐसे में कुछ बातों का भी ध्यान रखा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं छठ महापर्व पर केले के पत्ते और आम की लकड़ी का उपयोग क्यों किया जाता है? आखिर क्यों इनके बिना अधूरा है छठ का महापर्व? आइए विस्तार से जानते हैं.

26 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
11:11 AM )
Chhath Puja 2025: आखिर क्यों केले के पत्ते और आम की लकड़ी के बिना अधूरा है छठ का त्योहार? जानें इसके पीछे की वजह

लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है. पहला दिन नहाय-खाय और आज यानी रविवार को छठ पर्व का दूसरा दिन खरना है. इस महापर्व पर आम की लकड़ी और केले के पत्ते का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका उपयोग इस दौरान क्यों किया जाता है? चलिए जानते हैं…   

आज यानी खरना से व्रती महिलाओं का 36 घंटों का निर्जला उपवास शुरू हो गया है और व्रती पूरी श्रद्धा और भाव के साथ मिट्टी के नए चूल्हे पर आम की लकड़ियों के साथ प्रसाद बनाती हैं. ये प्रसाद सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ग्रहण किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाना पकाने में सिर्फ आम की लकड़ियों का ही प्रयोग क्यों होता है और प्रसाद को सिर्फ केले के पत्ते पर ही क्यों परोसा जाता है.

छठ के दौरान आखिर क्यों किया जाता है आम की लकड़ियों का इस्तेमाल?

छठ का त्योहार पूरी आस्था, शुद्धि और नियम के साथ किया जाता है. मिट्टी के नए चूल्हे पर व्रती खाना बनाती हैं और आम की लकड़ियों का इस्तेमाल करती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि छठी मइया को प्रकृति की देवी माना जाता है. मार्कण्डेय पुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि छठी मइया प्रकृति का छठवां हिस्सा हैं. भगवान ब्रह्मा ने जब प्रकृति को बनाया तो छह हिस्सों में बांट दिया और इस हिस्से को मां छठी को समर्पित कर दिया.

कब से चली आ रही है ये परंपरा?

आम की लकड़ियों को सबसे शुद्ध माना जाता है. हवन और पूजा-पाठ में आम की लकड़ियों का ही इस्तेमाल होता है और उन्हें सबसे शुद्ध माना जाता है. ऐसे में खरना के प्रसाद को शुद्ध बनाने के लिए चूल्हे में सिर्फ आम की लकड़ियों का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है और आज भी ये परंपरा जारी है.

खरना का प्रसाद केले के पत्तों पर ही क्यों परोसा जाता है?

यह भी पढ़ें

खरना के प्रसाद को केले के पत्तों पर परोसा जाता है. पहले केले के पत्तों को पानी से साफ किया जाता है और फिर पत्तों पर प्रसाद रखा जाता है. खरना में केले के पत्ते का अलग महत्व है. धार्मिक अनुष्ठानों में सदियों से केले के पत्ते का इस्तेमाल होता आया है. शादी, पूजा-पाठ, दरवाजा और मंडप तक को सजाने में केले के पत्ते का इस्तेमाल उत्तर से लेकर दक्षिण तक के राज्यों में किया जाता है. माना जाता है कि केले के पेड़ और पत्तों पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है और इनकी पूजा करने या पत्तों का इस्तेमाल करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और हर बाधा दूर होती है. इसके अलावा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें