Advertisement

Chaturdashi Shradh: चतुर्दशी तिथी पर करें अकाल मृत्यु का शिकार हुए पितरों का श्राद्ध, शनिदेव की कृपा से मिलेगी आत्मा को शांति

Chaturdashi Shradh 2025: पितृ पक्ष चल रहा है. ऐसे में आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध शनिवार को किया जाएगा. यह श्राद्ध उन लोगों के लिए किया जाता है, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो. लेकिन क्या आप जानते है इस श्राद्ध का शनिवार के दिन पड़ना शनिदेव के भक्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरान आप साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए भी उपाय कर सकते हैं.

Author
19 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:46 AM )
Chaturdashi Shradh: चतुर्दशी तिथी पर करें अकाल मृत्यु का शिकार हुए पितरों का श्राद्ध, शनिदेव की कृपा से मिलेगी आत्मा को शांति

पितृ पक्ष चल रहा है. ऐसे में आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध शनिवार को किया जाएगा. यह श्राद्ध उन लोगों के लिए किया जाता है, जिनकी अकाल मृत्यु हुई हो. इस दिन सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे. ऐसे में इस श्राद्ध का मुहूर्त क्या है? इस श्राद्ध को और किस नाम से जाना जाता है? इस दिन का शनिदेव से क्या कनेक्शन है? आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं…


द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 50 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 9 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.

इस दिन किनका श्राद्ध किया जाता है?
गरुड़ पुराण के अनुसार, चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध उन पितरों के लिए किया जाता है, जिनकी अकाल मृत्यु जैसे कि दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या आदि हुई हो. स्वाभाविक मृत्यु वाले पितरों का श्राद्ध इस तिथि पर नहीं किया जाता. इस श्राद्ध से संतुष्ट होकर पितर परिवार को सुख, समृद्धि, यश और लंबी आयु का आशीर्वाद देते हैं. इसके अलावा चतुर्दशी श्राद्ध को 'घट चतुर्दशी', 'घायल चतुर्दशी', और 'चौदस श्राद्ध' भी कहा जाता है.

शनि के दुष्प्रभावों को कैसे दूर करें?
इसी के साथ ही, यह दिन शनिवार का है, जो शनिदेव को समर्पित है. ऐसे में अग्नि पुराण में उल्लेखित है कि शनिवार का व्रत रखने से साधक को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है. यह व्रत किसी भी शुक्ल पक्ष के शनिवार से शुरू किया जा सकता है. मान्यताओं के अनुसार, सात शनिवार व्रत रखने से शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही शनिदेव की विशेष कृपा भी मिलती है.

यह भी पढ़ें

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये उपाय
सूर्य पुत्र शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आप इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद शनिदेव की प्रतिमा को जल से स्नान कराएं, उन्हें काले वस्त्र, काले तिल, काली उड़द की दाल और सरसों का तेल अर्पित करें और उनके सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं. रोली, फूल आदि चढ़ाने के बाद जातक को शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए और राजा दशरथ की रचना 'शनि स्तोत्र' का पाठ भी करें और 'ॐ शनैश्चराय नम:' और 'ॐ सूर्य पुत्राय नम:' का जाप करें. मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर शनिदेव का वास होता है. हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना और सरसों के तेल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है और इससे नकारात्मकता भी दूर होती है. इसलिए शनिदेव की कृपा पाने के लिए इन उपायों को जरूर करें.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें