अहोई अष्टमी पर इस चमत्कारी कुंड में स्नान से मिलता है संतान सुख, राधा रानी ने अपने कंगन से किया था निर्माण!
वैसे तो देशभर में कई कुंड है लेकिन मथुरा में बना है एक ऐसा चमत्कारी कुंड जिसकी मान्यता आज भी भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. अहोई अष्टमी के दिन इस कुंड को खास तरीके से सजाया जाता है. माना जाता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जो भी दंपत्ति जोड़े के साथ इस राधा कुंड में स्नान करता है, तो उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है.
Follow Us:
देशभर में कई चमत्कारी कुंड हैं, जिनकी अपनी-अपनी मान्यता है. किसी कुंड में स्नान करने से चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है, तो किसी में अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान. ऐसे में मथुरा में भी एक ऐसा चमत्कारी कुंड है, जहां अहोई अष्टमी के दिन यहां बने कुंड में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. मथुरा के गोवर्धन के पास राधा कुंड है.
अहोई अष्टमी में स्नान करने से दूर होती है संतान संबंधी समस्या
अहोई अष्टमी के दिन कुंड को खास तरीके से सजाया जाता है. माना जाता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जो भी दंपत्ति जोड़े के साथ कुंड में स्नान करता है, तो उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, संतान के जीवन में आई बाधाओं का भी नाश होता है. इस कुंड को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. यह भी कहा जाता है कि राधा कुंड में स्नान करने से गौ हत्या के पाप से भी मुक्ति मिलती है.
आधी रात में स्नान करने से पूरी होती है हर मनोकामना!
अहोई अष्टमी के दिन भक्त कुंड में आधी रात को स्नान करने आते हैं और अपनी मनोकामना की पूर्ति करते हैं. स्नान करने के बाद भक्त कुंड की परिक्रमा करते हैं और राधारानी का आशीर्वाद लेने के लिए बरसाना में स्थित मंदिर भी जाते हैं.
राधा कुंड से जुड़ी पौराणिक कथा?
राधा कुंड के बारे में कहा जाता है कि राधारानी के आदेश पर श्रीकृष्ण ने आधा बैल, आधा राक्षस का वध किया था. अब हत्या और गौ हत्या का पाप मिटाने के लिए राधारानी ने सभी पवित्र जलों में स्नान करने का सुझाव दिया. ऐसे में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर सभी पवित्र नदियों का जल इकट्ठा कर लिया. कहा जाता है कि कुंड का निर्माण राधारानी ने अपने कंगन से किया. राधारानी के कंगन से दो कुंड बने, पहला श्याम कुंड और दूसरा राधा कुंड. इस कुंड को भगवान कृष्ण का मुकुट भी कहा जाता है, क्योंकि भगवान कृष्ण ने हमेशा राधारानी को अपने मस्तक पर स्थान दिया है.
इस कुंड की पवित्रता जान हैरान रह जाएंगे आप
यह भी पढ़ें
राधा कुंड में दुनिया की सारी पवित्र नदियों का जल एक जगह ही मिल जाता है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं के बीच कुंड की आस्था बहुत है. इस कुंड को राधा और श्याम के प्यार का पवित्र स्थान भी माना जाता है. कहा जाता है कि शादी होने के बाद नव-दंपति को कुंड में स्नान करना चाहिए, जिससे उनके जीवन में ताउम्र प्यार बना रहे. इन कुंडों में नहाने से राधा और कृष्ण दोनों का आशीर्वाद मिलता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें