Advertisement

Bada Mangal 2025: चौथा बड़ा मंगल आज, इन उपायों से करें हनुमान जी को प्रसन्न

आज साल का चौथा बड़ा मंगल है. इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. आज के दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से करियर और कारोबार से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं. साथ ही सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

03 Jun, 2025
( Updated: 06 Jun, 2025
01:28 PM )
Bada Mangal 2025: चौथा बड़ा मंगल आज, इन उपायों से करें हनुमान जी को प्रसन्न

आज साल का चौथा बड़ा मंगल है. इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. बड़े मंगल की शुरूआत 13 मई से हुई है और इसकी समाप्ति 10 जून को हो जाएगी. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला मंगल, बजरंगबली की पूजा अर्चना के लिए बहुत शुभ माना जाता है. अगर भक्त सच्चे मन से बजरंग बली की पूजा पाठ करते हैं, तो फिर उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी. इस शुभ अवसर पर हनुमान जी को कुछ खास उपायों से प्रसन्न किया जा सकता हैं. 

कैसे करें बड़े मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न?
- हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे करियर और कारोबार से जुड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं.
- मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करें. इससे भी बजरंगबली प्रसन्न होते हैं. 
- इस दिन घी और गुड़ का दान करना काफी फलदायी होता है. इनके दान से करियर में मनचाही सफलता मिलती है. 
- चूंकि हनुमान राम भक्त हैं, तो राम दरबार मंदिर जाकर 108 बार राम के नाम का जाप करें. 
- लाल चोला, फल-मिठाई, धन और कपड़े आदि चीजों का दान करें. यह करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आएगी.

हनुमान जी के मंत्र का आप रोज जाप कर सकते हैं. मंत्रों का जाप करते समय मन हनुमान जी में लगाएं. पूरे श्रद्धा भाव से मंत्र का जाप करें. 
हनुमान जी की आराधना करने के लिए मंत्र
ॐ हं हनुमते नमः
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः
ॐ रामदूताय विद्महे कपिराजाय धीमहि तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्:
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय।
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा॥
ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें