प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे अमोघ लीला प्रभु, दंडवत होकर मांगी माफी और स्वास्थ्य पर जताई चिंता

कलयुग में राधा नाम की प्रेरणा देने वाले प्रेमानंद महाराज जी की तबीयत को लेकर भक्त चिंतित हैं, तभी अमोघ लीला प्रभु उनके आश्रम पहुंचे और माफी मांगी. लेकिन आखिर ऐसी कौन सी बात थी, जिसके लिए उन्होंने महाराज जी के चरणों में क्षमा मांगी?

Author
15 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:37 AM )
प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे अमोघ लीला प्रभु, दंडवत होकर मांगी माफी और स्वास्थ्य पर जताई चिंता

कलयुग में राधा नाम की प्रेरणा देने वाले प्रेमानंद महाराज जी के भक्त इस समय उनकी तबीयत को लेकर बेहद ही चिंतित हैं. क्योंकि बीते दिनों महाराज जी के आश्रम से भक्तों के लिए एक सूचना जारी की गई थी कि उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण सुबह होने वाली पद यात्रा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. जिसको लेकर भक्तों की चिंता महाराज जी के स्वास्थ्य के प्रति और बढ़ गई. ऐसे में आध्यात्मिक गुरु और प्रेरक वक्ता अमोघ लीला प्रभु भी महाराज जी से मिलने पहुंचे. इस दौरान अमोघ लीला प्रेमानंद महाराज जी से माफी भी मांगते हुए दिखाई दिये.  लेकिन उन्होंने प्रेमानंद महाराज से किस बात की माफी मांगी? कुछ दिनों पहले अमोघ लीला प्रभु राधा नाम को ऐसा क्या कह दिया था कि उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. चलिए विस्तार से जानते हैं…

हालहीं में आध्यात्मिक गुरु अमोघ लीला प्रेमानंद महाराज जी से मिलने के लिए उनके आश्रम श्री हित राधा केली कुंज वृंदावन पहुंचे. यहां आकर उन्होंने सबसे पहले महाराज जी को दंडवत प्रणाम किया और फूलों की माला पहनाकर कहा ‘आपके दर्शन हुए कार्तिक मास में बहुत बड़ा सौभाग्य है महाराज’. जिसके बाद प्रेमानंद महाराज जी ने कहा कि ‘आपकी कृपा है जो आप यहां आए हैं प्रभु. हम कहीं जा नहीं सकते. जो प्रभु मोहे अनुग्रह किया, तो तुम्हें दर्शन सच्चे दिन्हा. भगवान अपने निज जनों को तभी भेजते हैं जब कृपा होती है. तो अब भगवान की कृपा हुई. कृष्ण कृपा से कृष्ण दासों का दर्शन होता है. 

अमोघ लीला ने बताया दर्शन करने का कारण

इस दौरान अमोघ लीला ने आगे कहा आप तो शुद्ध भक्त हैं राधा रानी के. आपका दर्शन करना हमारा सौभाग्य है. साथ ही ये भी बताया कि महाराज जी आपकी तस्वीर देखी, आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इस वजह से हमें चिंता हुई. जिसको लेकर महाराज जी कहते हैं कि ‘किडनी फेल है तो कभी-कभी परेशानि होती हैं लेकिन अब सब ठीक है.’ जिसके बाद उन्होनें महाराज जी को ये भी बताया कि उनके प्रवचनों से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. करोड़ों लोगों का कल्याण हो रहा है. 

अमोघ लीला प्रभु ने प्रेमानंद महाराज जी के चरणों में मांगी माफी!

उन्होंने महाराज जी से माफी मांगते हुए कहा कि ‘मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं आपके दर्शन करूं. जानें-अनजाने में मुझसे अगर कुछ गलती हुई हो तो मैं आपके चरणों में क्षमा मांगने के लिए आया हूं.’ जिसके बाद महाराज जी ने अपना बड़प्पन दिखाते हुए कहा कि ‘जो भगवान में लगा हुआ है उससे अपराध नहीं हो सकता. वही राधा वही कृष्ण हैं. कृष्ण अपने आप में खेलने के लिए राधा रूप बनाते हैं. वो रस स्वरूप परमात्मा हैं. उन्होंने अपने खेलने के लिए अपने आपको ही राधा रूप में प्रकट किया. भगवान कृष्ण की जो आत्मा है वो ही प्रिया जू हैं और प्रिया जू ही श्रीकृष्ण हैं. प्रिया जू की कृपा से ही प्रेम प्राप्त किया जा सकता है.’ लेकिन अब ऐसे में सवाल उठता है कि अमोघ लीला प्रभु ने ऐसा क्यों कहा कि अगर जानें-अनजाने में कोई गलती हुई हो तो क्षमा कर दीजिएगा. चलिए इसके बारे में भी आपको बताते हैं. 

क्या अमोघ लीला प्रभु ने जताई थी राधा नाम जपने पर आपत्ति? 

दरअसल अमोघ लीला प्रभु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें वो कहते नजर आएं कि वृंदावन में अगर कोई बाबा जी हैं जो बोलते हैं राधा नाम लो तो आप लो. तो वो उनका निर्णय है. इसपर हम कोई राय नहीं देंगे लेकिन अगर किसी को शंका हो तो शास्त्र पढ़ों. इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि राधे-राधे जपो चलें आयेंगे बिहारी. हां जी बिहारी जी हो सकता है आ जाएं लेकिन क्या राधा रानी आएंगी श्रीकृष्ण का नाम लेने से. तो जो भी जगत के भक्त अपने आपको मानते हैं कि हम तो राधा रानी के भक्त हैं. फिर राधा रानी का कहना भी मानना पड़ेगा ना. शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार, आचार्यों के अनुसार, परम ईश्वर के अनुसार हरि कृष्ण महामंत्र का जाप करना चाहिए. 

प्रेमानंद महाराज ने दिया था करारा जवाब!

यह भी पढ़ें

इस बात पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जो ये कहते हैं कि राधा-राधा कहेंगे तो सिर्फ राधा रानी आएंगी तो श्रीकृष्ण कहां मिलेंगे. उससे जाकर पूछो कभी राधा-राधा जपकर बुलाया है श्रीकृष्ण को. अरे राधा-राधा बोलोगे तो श्रीकृष्ण साथ ही हैं, उनके पीछे ही है. बाहर केवल प्रवचन देने से बात नहीं बनेगी. थोड़ा राधा-राधा रटके देखो.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें