Advertisement

Modi की सरकार गिरने का इंतज़ार कर रहे Rahul Gandh के लिए आचार्य प्रमोद की विध्वंसक भविष्यवाणी

नतीजों के बाद कल्कि पीठाधीश्वर की भविष्यवाणी। पीएम मोदी कितने सालों तक करेंगे राज ? पीएम मोदी के 5 साल बाद कौन ? देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर

Modi की सरकार गिरने का इंतज़ार कर रहे Rahul Gandh के लिए आचार्य प्रमोद की विध्वंसक भविष्यवाणी

पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह को दो हफ्ते बीत चुके हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद एक्शन में आए पीएम मोदी नये भारत की एक नई तस्वीर बनाने में जुट चुके हैं। अब जो कि संसद के मानसून सत्र का भी श्री गणेश हो चुका है। एक दशक बाद संसद में विपक्ष की मज़बूत तस्वीर देखने को मिल रही है। इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी है, जो अभी भी 400 + सीटों का रट लगाए हुए हैं। पीएम मोदी के 400 + नहीं होने पर ,राजनीतिक गलियारे में सरकार की खिल्ली अब तक उड़ाई जा रही है। विरोधी अपनी पराजय से हताश नहीं है, बल्कि एनडीए सरकार 400 पार नहीं कर पाई, इसकी ख़ुशी उनके चेहरे से नज़र आ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेसी राहुल गांधी सरकार के गिरने का इंतज़ार कर रहे हैं। 

इस बात की भविष्यवाणी कर रहे हैं कि एक छोटी सी चूक सरकार गिरा सकती है। दावा कर रहे हैं कि गठबंधन सरकार के सहयोगी पीएम मोदी से मुँह मोड़ सकते हैं और अब इन्हीं मोदी विरोधियों को कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने झन्नाटेदार जवाब दिया है। चुनाव बीच पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी करने वाले आचार्य प्रमोद ने अबकी बार ना सिर्फ़ विपक्ष में बैठे कांग्रेस की हैसियत दिखाई है बल्कि 2029 बाद की भी तस्वीर दिखाई है। मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश की सत्ता पर और कितने सालों तक राज करने वाला है ? इस पर की गई आचार्य प्रमोद जी की भविष्यवाणी विरोध ख़ेमे में तहलका मचा रही है। अबकी बार क्या कहती है कल्कि पीठाधीश्वर की भविष्यवाणी, ये जानने के लिए बने रहिये धर्म ज्ञान के साथ।

4 जून के नतीजों को जिन लोगों ने पीएम मोदी की नैतिक हार बताई। उन्हीं को आईना दिखाते हुए अब जाकर कल्किपीठाधीश्नर ने बड़ा बयान दिया है। बीते दिनों श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ख़ासकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी और उनके आसपास रहने वाले तमाम लोग ना भारत को समझते हैं और ना ही भारत की संस्कृति को समझते हैं. वो देश की राजनीति को क्या समझेंगे। इस बार के चुनाव में एनडीए को 292 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 99 सीटें आई हैं. तो बताइए किस पार्टी को जीत हासिल हुई, क्या 100 सीट पाने वालों को बहुमत आया?

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव के नतीजों के अयोध्या से भी खूब जोड़ा गया। आलोचकों ने तंज कसा प्रभु राम का भव्य मंदिर बनवाकर भी भाजपा अयोध्या हार गई। फ़ैज़ाबाद सीट पर भाजपा को समाजवादी पार्टी से मिली करारी हार पर अब जाकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी चुप्पी तोड़ी खुलकर कहा है कि अयोध्या ना कभी हारी है ना कभी हारेगी, अयोध्या हार गई तो सनातन हार जाएगा और सनातन हार नहीं सकता। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि राजनीतिक दल के कैंडिडेट का हारना या जीतना अयोध्या की हार-जीत नहीं है। अयोध्या हमेशा विजयी रही है और विजयी रहेगी।

देखा जाए, तो शपथ ग्रहण के दिन से ही इस बात के क़यास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी गठबंधन वाली सरकार नहीं चला पायेंगे। इस पर तो आचार्य प्रमोद ने इस बात की भविष्यवाणी कर दी है कि पीएम मोदी 2029 का भी चुनाव जीतेंगे और चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम मोदी की प्रशंसा में आचार्य प्रमोद जी ने लोगों के बीच जाकर क्या कुछ कह आईये जाते-जाते आपको दिखाते है। 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें