Engineer पत्नी को मारने वाले कातिल के खौफनाक खुलासे...पुलिस भी सहमी !

नोएडा में 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने विवाहेतर संबंध के संदेह में अपनी पत्नी का सिर हथौड़े से कुचल दिया।

Author
08 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:51 AM )
Engineer पत्नी को मारने वाले कातिल के खौफनाक खुलासे...पुलिस भी सहमी !

मेरठ हत्याकांड के बाद इससे मिलते जुलते कई आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. देश में मानों धोखा और हत्या का ट्रेंड बनता जा रहा है. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान पर मीम्स और रील बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कपल्स में धोखा और हत्या के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 15 का है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. वजह थी शादी, शक, धोखा और बेरोजगारी....

एक बार फिर से रिश्ते का खून किया गया है. इस बार नोएडा में एक पति ने इतनी बेरहमी से पत्नी को तड़पा-तड़पाकर मारा के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. नोएडा पुलिस की पूछताछ में कातिल पति नरूला हैदर ने वारदात की खौफनाक कहानी खुद बयां की है. नरूला ने बताया है कि किस बेरहमी से उसने पत्नी आसमा की हत्या की.  पत्नी आसमा जब अपने रूम में सो रही थी. तभी पति नरूला ने हाथ में हथौड़ा लिया और उसके सिर पर तेज वार कर दिया. इस हमले में आसमा बेहोश हो गई. इसके बाद नरुला ने आसमा का गला रेत दिया. और तब तक वहां से नहीं हिला जब तक आसमा ने दम ना तोड़ दिया.. 

कौन थी आसमा?

आसमा खान जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में काम करती थी. आरोपी पति नरुला हैदर घर पर रहकर ट्रेडिंग का काम करता था और पत्नी के नौकरी करने से नाराज रहता था. दोनों की शादी 2005 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और एक बेटी जो कक्षा आठ में पढ़ती है. परिवार सेक्टर 15 में अपने ढाई मंजिला मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहता था.  

अवैध संबंधों का था शक

आसमा और नरुला कि शादी 2005 में हुई थी.  शादी के इतने साल बाद भी पति नरुला अक्सर आसमा पर शक करता था. उसे शक था कि उसकी पत्नी आसमा हमेशा फोन पर बात करती थी. दरअसल आसमा प्रोजेक्ट मैनेजर थी और वह काम के सिलसिले में बिजी रहती थी. जांच में ये भी सामने आया है ।

कि पति नरूला चाहता था कि उसकी पत्नी आसमा नौकरी छोड़ दे. इसको लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था..यही नहीं नरुला का मनाना था कि उसकी पत्नी के व्यवहार में काफी बदलाव आ चुका था. नरुला पिछले १० सालों से बेरोजगार था जिसे लेकर आसमा अक्सर लड़ा करती थी और उसे निचा दिखाती थी जो नरुला को बिल्कुल पसंद नहीं था। पिछले दिनों नरुला हैदर और उसकी पत्नी आसमां के बीच झगड़ा हुआ। रिश्तेदारों ने आकर मामले को शांत भी कराया. रिश्तेदारों के जाने के बाद फिर दोनों में झगड़ा हुआ तो नरुला ने अपनी पत्नी की जान लेने का प्लान बनाया. 

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

शुक्रवार को दोपहर में आसमा पहली मंजिल पर कमरे में सो रही थी. उसी दौरान नरुला कमरे में पहुंचा...नरुला के हाथ में हथौड़ा और एक चाकु था. जिससे सबसे पहले नरुला ने हथोड़ा से आसमा के सिर पर वार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गई और फिर बड़ी ही बेरहमी से पत्नी का गला गला रेत दिया.. 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद खाना सेक्टर-20 पहुंचा और वारदात करने की बात पुलिसकर्मियों के सामने कबूल कर ली। इसके बाद थाना फेज-1 पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के सिर में चोट लगने से वह कोमा में चली गई थी. इसके बाद उसकी मौत हो गई. इससे पहले पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।


फिलहाल पुलिस ने आरोपी के कबूलनामे के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और हर एंगल से जांच की जा रही है.  आसमा के परिवारवालों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है. जिस तरह से इन वारदातों को अंजाम दिया जाहिर है कि लोगों में कानून का खौफ कम होता जा रहा है.


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें