Advertisement

मां, भाई, बहन...पूरे परिवार के सहारे शिवानी चलाती थी ब्लैकमेलिंग का गैंग, हुआ भंडाफोड़...9 लोग गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने युवक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी और 40 लाख की वसूली करने की कोशिश करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

05 Oct, 2025
( Updated: 05 Oct, 2025
06:19 PM )
मां, भाई, बहन...पूरे परिवार के सहारे शिवानी चलाती थी ब्लैकमेलिंग का गैंग, हुआ भंडाफोड़...9 लोग गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पूरा मामला युवक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी का है. जहां ये गिरोह उससे 40 लाख की वसूली करने की कोशिशों में जुटा था. थाना कुंडली पुलिस और स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह की सरगना समेत चार महिलाओं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में दो वकील भी शामिल हैं.

DC ने दी मामेल की जानकारी 

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं पूर्वी जोन) प्रबीना पी. ने बताया कि कुंडली निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी दोस्ती दिल्ली के नरेला निवासी शिवानी से हुई थी. दोनों कंपनी में साथ काम करते थे. दोनों के बीच आपसी सहमति से संबंध बने, लेकिन बाद में युवक ने दूरी बना ली और उनकी शादी तय हो गई. इसी दौरान शिवानी ने दबाव बनाने के लिए नरेला थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म की झूठी शिकायत दर्ज करवा दी और समझौते के नाम पर हर महीने पैसों की मांग शुरू कर दी. 

शिवानी ने पहले ही युवक से दो लाख रुपये अपने साथी अभिषेक के खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे. इसके बाद लालच में आकर शिवानी ने अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर युवक को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर 40 लाख रुपये हड़पने की साजिश रच डाली.

रंगे हाथ दबोचे गए शातिर

कुंडली थाना पुलिस ने युवक के बयान पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई. चार अक्तूबर को पुलिस ने मुरथल क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जाल बिछाया. तय समय पर दिल्ली के नरेला निवासी शिवानी अपनी मां रेखा, बहन तान्या, नंदिनी, भाई साहिल और तरुण, नरेला के शुभम, रोहिणी के यतेंद्र व आशीष, और साथी अभिषेक (निवासी नरेला) के साथ दो गाड़ियों में वहां पहुँचीं और 40 लाख रुपये ले लिए.

यह भी पढ़ें

रुपये लेते ही पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया और रकम बरामद कर ली. हालांकि अभिषेक एक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है. बताया गया है कि यतेंद्र और आशीष रोहिणी अदालत में अधिवक्ता हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें